हर किसी की इच्छा होती है कि वह अपने जीवन मे कुछ कर सके, कुछ बन सके और उसी तरह से सब अपना करियर चुनते हैं जैसे IAS, डॉक्टर, इंजीनियर, आर्मी, अध्यापक आदि. लेकिन मुम्बई के चारकोप में रहने वाले कॅप्टन अमोल यादव को बचपन से ही कुछ अलग करने का जूनून था इसलिए उन्होने 6 साल के अथक परिश्रम किया और वो दिन आ ही गया जिसका उनको बेसब्री से इंतज़ार था. सोमवार 20 नवम्बर 2017 को उनके 6 आसन के हवाई जहाज को हरी झंडी मिल गयी.
लेकिन 17 नवम्बर को डाइरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एव्हीएशन विभाग ने उनको परवानगी दे दी. भारत में हवाई जहाज के रजिस्टर की शुरुआत, VT के नाम से होती है और उसके बाद के तीन अक्षर जो लोग अपनी पसंद से रखते हैं. इस मुद्दे को लेकर अमोल यादव ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मदद को याद रखते हुये. अमोल यादव ने अपने हवाई जहाज का नाम ‘VT-NMD’ रख दिया और जिसमे NMD का मतलब(नरेंद्र, मोदी, देवेंद्र) जताया गया.
इस लिये दिन रात काम करके उन्होने स्वदेशी हवाई जहाज मुम्बई के चारकोप में अपने घर के ऊपर बनाया और मुम्बई के बाँद्रा में मेक इन इंडिया के प्रदर्शन में रखा. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत का ये पहला कमर्शियल एअर क्राफ्ट हवाई जहाज है.
[स्रोत- बालू राऊत]