बजट 2022-23
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कोरोना महामारी के बीच मोदी सरकार के कार्यकाल में दूसरी बार और अपना चौथा देश का आम बजट पेश किया। इस बजट में युवाओं को 16 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि इस बजट से अगले 25 सालों की बुनियाद रखी जाएगी। सरकार ने दावा किया है, कि इस बजट में सभी के लिए कुछ ना कुछ अवश्य रखा गया है।
वित्त मंत्री ने ऐलान किया है,कि आरबीआई 2022-23 में डिजिटल रुपया लांच करेगी। इसे ब्लॉक पेन और अन्य तकनीकों का इस्तेमाल करके जारी किया जाएगा। वित्त मंत्री के मुताबिक इससे देश की अर्थव्यवस्था को बड़ी मजबूती मिलेगी।
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा है, कि यह बजट विकास को प्रोत्साहन देता है उन्होंने कहा 2014 से हमारी सरकार गरीबी पर रह रहे हैं लोगों को सशक्त बनाने में जुटी है। इसके साथ ही ऐलान किया गया है,कि सरकार ऑर्गेनिक खेती पर जोर देगी। इसके अलावा पीएम आवास योजना के तहत 60 हजार घर और बनाए जाएंगे। साथ ही 60 लोगों को सरकार रोजगार भी देगी।
वित्त मंत्री सीतारमण ने कई बड़े ऐलान किए है।
- डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी
- नए टैक्स रिफॉर्म लाने की योजना। नई टैक्स फॉर्म लाने की योजना है अगले दो एसेसमेंट साल तक अपडेट ITR संभव होगी
- डिजिटल करेंसी पर 30 फीस दी छूट|
- किसानों के लिए हुए बड़े ऐलान
–एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीदारी की जाएगी
– साल 2023 मोटा अनाज वर्ष घोषित|
-ऑर्गेनिक खेती पर सरकार का जोर|
– किसानों को डीजल सर्विस मिलेगी।
-एग्री यूनिवर्सिटी को बढ़ावा मिलेगा।
-खेती में मदद करेगा ड्रोन।
किसानों को 2.3 लाख करोड़ एमएसपी भुगतान के जरिए देने का लक्ष्य
- परिवहन सुविधा में सुधार के लिए बड़े ऐलान
-30 साल में 400 नई पीढ़ी की वंदे मातरम ट्रेनें चलाई जाएंगी।
-1 साल में 25000 किलोमीटर हाईवे टू हाईवे विस्तार पर 20 हजार करोड रुपए होंगे खर्च।
-8 नई रोपते का निर्माण किया जाएगा।
-अगले 3 सालों में 100 PM गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे।
- वन -क्लास, वन टीवी चैनल का होगा विस्तार
पीएम विद्या प्रोग्राम के तहत वन क्लास वन टीवी चैनल का विस्तार होगा |इसके तहत 12 से 200 टीवी चैनलों का विस्तार किया जाएगा। सभी राज्यों में 1 से 12 साल के बच्चों को उनकी भाषा में शिक्षा मिल सकेगी।
- पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख मकान बनाए जाएंगे। इनके लिए 48 हजार करोड का फंड रखा गया है।
- राज्यों को मिलेगा ब्याज मुक्त कर्ज।
- डिजिटल करेंसी को इसी वित्त वर्ष चालू किया जाएगा।
- सार्वजनिक निवेश को बने रहने की जरूरत
सार्वजनिक निवेश को बने रहने की जरूरत है फिलहाल ग्रीन ब्रांड के जरिए।
- 80 लाख घर,3.8 करोड़ घरों में स्वच्छ जल का ऐलान।
- LIC के जल्द आईपीओ आने की उम्मीद।
- आगामी वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि 9.2 रहने का अनुमान है।
- डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी ।
- E-Passport
- -इसी साल 2022 -23 से ही जारी किए जाएंगे, इनमें नागरिकों के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी।।
- सेमीकंडक्टर्स में अपार संभावनाएं सीतारमण ने कहा है Al तकनीक , ड्रोन तकनीक और सेमीकंडक्टर्स में अपार संभावनाएं हैं इन्हें बढ़ावा दिया जाएगा।
- 5G की लॉन्चिंग
-5G की लॉन्चिंग के स्कीम लाई जाएगी।
सभी गांवो, लोगों तक इंटरनेट की पहुंच होनी चाहिए। कहा गया कि इसी वित्त वर्ष से 5G सर्विस शुरू हो जाएगी
- रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत को मिलेगा बढ़ावा।
- सार्वजनिक निवेश को बने रहने की जरूरत
-सार्वजनिक निवेश को बने रहने की जरूरत फिलहाल ब्रांड के जरिए पैसे जुटाए जाएंगे सार्वजनिक निवेश के साथ निजी निवेश को प्रेरित करने की योजना ।
नए टैक्स रिफॉर्म लाने की योजना
नए टैक्स रिफॉर्म लाने की योजना अगले दो एसेसमेंट साल तक अपडेटेड ITR संभव होंगे।
- डिजिटल करेंसी पर 30 फ़ीसदी टैक्स डिजिटल करेंसी (क्रिप्टो करेंसी) से इनकम पर 30 फ़ीसदी टैक्स लगाया गया है। इसके अलावा वर्चुअल करेंसी के ट्रांसफर पर एक फीस दी TDS भी लगेगा, यह भी बताया गया है कि डिजिटल करेंसी को इसी वित्त वर्ष चालू किया जाएगा।
- यह सामान हुआ सस्ता
चमड़े का सामान, खेती का सामान, मोबाइल चार्जर ,हीरे की ज्वेलरी सस्ती होगी ,दरअसल सरकार ने कुछ सामानो में कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है।