मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 12 अक्टूबर को एक सभा में ऐलान किया है कि 12वीं क्लास में 85% से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को किताबें, एक साइकिल और एक लैपटॉप मुफ्त दिया जाएगा.
[Image Source : ANI]
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अभियान को सराहने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों को पढ़ाने के लिए एक नई योजना का ऐलान किया है उन्होंने कहा है कि जो भी 12वीं क्लास की छात्रा परीक्षा में 85% अंकों से ज्यादा अंक लाती है उसको किताबें साइकिल लैपटॉप इत्यादि से मुहैया कराया जाएगा.
Daughters will be provided books free of cost, a bicycle & a laptop if they score 85% and above in Class 12: Shivraj Singh Chouhan, MP CM pic.twitter.com/MUOhhOsR8R
— ANI (@ANI) October 12, 2017
साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आजकल देश में बेटियां नाम कर रही हैं. नाम कर रही अपने परिवार का, अपने राज्य का, अपने देश का. इस मौके पर उन्होंने मिताली सिंह चौहान, गीता फोगाट आदि सफल लड़कियों की चर्चा की जिन्होंने ना केवल अपने परिवार बल्कि अपने देश का नाम भी दुनिया में रोशन किया है.
We'll provide Rs 31,000 Cr to the families of our daughters & implement laws so that their education is not affected: Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/sNR11nvpLD
— ANI (@ANI) October 12, 2017
बेटी पढ़ाने और बेटी बचाने के अभियान को जोर देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने इस अभियान की शुरुआत की. उन्होंने यह भी बताया कि हम अपनी बेटियों को 31 हजार करोड़ रुपए की राशि मुहैया कराएंगे और कानून लागू करेंगे ताकि बेटियों की शिक्षा प्रभावित ना हो.