मुख्यमंत्री निवास में प्रतिनिधियों के साथ होली मिलन समारोह

holi milan samaroh

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिनिधियों के साथ होली का त्यौहार मनाया। साथ ही मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा सभी वर्गों के जीवन में खुशियों के रंग भरना राज्य शासन का दायित्व हैं। पत्रकार हित में लिए जाएंगे सभी जरूरी निर्णय, पत्रकार भवन निर्माण के लिए प्रक्रिया तेज होगी

उन्मुक्त वातावरण में मनाएं रंगपंचमी

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि समाज के सभी वर्गों जिनमें पत्रकार भी शामिल हैं, उनकी जिन्दगी में खुशियों के रंग भरें, इसके लिए सभी आवश्यक उपाय होंगे। यह हमारा दायित्व भी है। राज्य शासन द्वारा पत्रकार हित में सभी आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अधिमान्यता और संचार कल्याण समितियों के गठन की प्रक्रिया भी पूर्ण हो रही है। पत्रकार भवन के निर्माण से जुड़े कार्यों की बाधाएं समाप्त कर इसकी प्रक्रिया तेज करते हुए भवन निर्माण शीघ्र किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मुख्यमंत्री निवास में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ होली मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि होली मिलन के अवसर पर आज कुछ पत्रकार बंधुओं ने अपनी गायन प्रतिभा का परिचय दिया है, जो सराहनीय है। गत 2 वर्ष के कोरोना काल के पश्चात यह उमंग और उल्लास का अवसर है। हम सब मिलकर रंगों का त्यौहार मना रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समस्त पत्रकारों को होली और रंग पंचमी की बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उन्मुक्त वातावरण में होली मनाई गई है, रंगपंचमी भी इसी उत्साह के साथ मनाई जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भी गाया लोकगीत, गीत-संगीत की अनूठी पेशकश

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी को होली और रंगपंचमी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लोकप्रिय बुंदेली लोकगीत “मोरी बहू हिरानी है ऐ भैया मिले बता दइयो “ का गायन सभी के साथ स्वर मिलाकर किया। इसके साथ ही पत्रकार श्री ऋषि पाण्डे (न्यूज वर्ल्ड), प्रमुख सचिव जनसंपर्क श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह, आईएनडी-24 के श्री नवीन पुरोहित, सुश्री अनन्या चतुर्वेदी (डीएनएन) ने भी गीत प्रस्तुत किए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों का भी स्वागत किया। इन कलाकारों में श्री अखिलेश तिवारी, श्री मनोज अहिरवार, श्री राजकुमार सक्सेना, श्री पंकज, श्री बाली भैया, श्री रितुल हजारिका, नवनीत कौर, श्री विक्रम सिरमोलिया, श्री भानु विश्वकर्मा, श्री हर्ष खरे, श्री शिवम गुप्ता, श्री मनीष और सुश्री वैशाली भदौरिया शामिल हैं। संचालक जनसम्पर्क श्री आशुतोष प्रताप सिंह इस अवसर पर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी, सुरक्षा स्टाफ के सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

फिर भी न्यूज़ जितेंद्र सिंह तहसील आलोट जिला रतलाम मध्य प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.