शुक्रवार यानि 11 अगस्त को अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ रिलीज़ हो चुकी है. रिलीज़ के पहले दिन से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है. जी हाँ सिर्फ ही नहीं फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में ही 50 करोड़ के आकड़ें को पार करके एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.
अब ऐसे में हैरान करने वाली बात यह है इस महीने 4 अगस्त को शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ भी रिलीज़ हुई है. लेकिन फिल्म से जैसी उम्मीद की जा रही है, उन पर खरा उतने के बारे में तो बाद सोचेंगे, लगता है यह फिल्म अपनी प्रोडक्शन कॉस्ट तक भी नहीं पहुंच पाई है.
फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ ने अपने रिलीज़ के पहले दिन यानि शुक्रवार को 13.10 करोड़ की अच्छी रकम से शुरुआत की. इसके बाद दिन दुसरे को फिल्म की कमाई में अच्छा उछाल देखने को मिला, शनिवार को फिल्म ने 17.10 करोड़ रूपए की कमाई की और रवीवार को फिल्म ने 21.25 करोड़ रूपए की जबरदस्त कमाई की है. तीनों दिनों की कमाई को मिलाकर फिल्म ने अब तक 51.45 करोड़ को अपने नाम कर लिया है.
अब बात करें शाहरुख़ खान की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ की तो इस फिल्म ने अपने रिलीज़ के पहले दिन बेशक अक्षय की फिल्म को पीछे किया था. लेकिन दुसरे दिन से लेकर अब तक अक्षय की फिल्म ने ही बाज़ी मारी है. बता दें फिल्म ने पहले दिन 15.25 करोड़ रूपए कमाए थे, इसके बाद दुसरे दिन फिल्म की कमी घटकर कुल 15 करोड़ ही रह गयी थी.
वही तीसरे दिन फिल्म ने 15.50 करोड़ रूपए कमाए और चौथे दिन शाहरुख़ की फिल्म की कमाई घटकर आधी ही रह गयी, जी हाँ सोमवार को फिल्म 7.15 करोड़ रूपए को राशी को अपने नाम किया है. जहाँ अक्षय की फिल्म ने मात्र दिन में ही 50 करोड़ के आकड़ें को पार कर लिया है, वही शाहरुख़ की फिल्म को इस आकड़ें को पार करने में चार दिन लग गए. वैसे आकड़ें देखने बाद यह साफ़ कहा जा सकता है. शाहरुख़ की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चारों खाने चित हो गयी.
फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है. यह फिल्म भारत सरकार द्वारा चलाये गए स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार और उनकी पत्नी का किरदार भूमि पेडणेकर निभा रही है. दोनों इस फिल्म में पहली बार एक साथ काम कर रहें है. इसके अलावा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक बहुत शानदार प्रदर्शन कर रही है.