बोनी कपूर का ट्विटर अकाउंट हुआ ‘हैक’ हैकर ने डिमांड में मांगे पैसे

Boney Kapoor has Twitter account hacked

आजकल के इस ज़माने में सोशल मीडिया बिलकुल भी सुरक्षित नहीं हैं। कब किसका अकाउंट हैक हो जाए, इसका कुछ पता नहीं है। कुछ समय पहले ही ऋतिक रोशन का अकाउंट भी हैक हुआ था। अब हाल ही में जाने माने मशहूर डायरेक्टर प्रोड्यूसर बोनी कपूर का ट्विटर अकाउंट भी हैक हो गया है। सिर्फ इतना ही नहीं आपको यह जानकर भी हैरानी होगी की जिसने भी उनका अकाउंट हैक किया है उसने बोनी कपूर के अकाउंट से मैसेज करके पैसों की डिमांड की हैं।

सूत्रों के मुताबिक ख़बर यह भी है की किसी अमन नाम के सक्श को बोनी कपूर के ट्विटर अकाउंट से चैट रिक्वेस्ट आती है। इसके बाद बोनी कपूर के अकाउंट से मैसेज भी किया गया और हैकर ने अमन से पैसों की मदद भी मांगी और अमन मदद करने के लिए भी तैयार हो गया। हैकर ने मैसेज में कहा क्या आप मेरे पेटिम में 10 हज़ार रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं। अमन ने भी मैसेज करके पूछा की आपको रुपये किस लिए चाहिए हैकर ने रिप्लाई करते हुए कहा कि लखनऊ में शो के फंड के लिए चाहिए। उसके बाद अमन ने हैकर से उनका मोबाइल नंबर मंगा।

इतना ही नहीं जब अमन ने हैकर के द्वारा दिए हुए नंबर पर कॉल की तो कॉल किसी ने भी पिक नहीं की। लेकिन जब ट्रयू कॉलर पर नंबर चेक किया गया तो किसी का नाम तो शो नहीं हुआ, लेकिन नंबर की लोकेशन गुजरात की दिखाई दी। तब अमन को पता चला की यह आदमी बोनी कपूर नहीं है। खबरों की मानें तो बोनी कपूर को इस बात की कोई ख़बर ही नहीं थी कि उनका अकाउंट किसी के द्वारा हैक कर लिया गया हैं।

20 सितंबर 2015 से बोनी कपूर ने अपना ट्विटर अकांउट चेक ही नहीं किया है। इसलिए हमारी तरफ से एक गुज़ारिश है कि बोनी कपूर जी अपने ट्विटर अकाउंट का ध्यान रखें, क्योंकि कोई भी इंसान इस चक्कर में फंस सकता है| इसलिए हम बस यही चाहते है की आपके चाहने वालों को कोई भी नुकसान न उठाना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.