मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस का इंतजार सब लोग बड़ी बेसब्री से कर रहे थे.
खासकर तकनीकी दुनिया से जुड़े लोग और स्मार्टफ़ोन के चाहने वाले. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस ने इस वर्ष किसी भी फ़ोन प्रेमी को निराश भी नहीं किया. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 का आयोजन इस बार बार्सिलोना में हुआ था और कई बड़ी कंपनियों ने जैसे सोनी,मोटोरोला और हावेई ने बहुत बड़ी घोषणा की. मोबइल वर्ल्ड कांग्रेस में इस बार नोकिया ने अपने पुरने दिग्गज़ फ़ोन नोकिया 3310 को फिर से रिलौन्च किया.
यह है टॉप 4 फ़ोन जिनके बारे में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में घोषणा की गई.
नोकिया 6
नोकिया ने इस बार अपना नया फ़ोन नोकिया 6 भी लांच किया. नोकिया 6 3जीबी रैम के साथ आता है. इसमें 32GB का इंटरनल स्टोरेज है. इसका डिस्प्ले 5.5 फुल एचडी है. यह कुँल्कोम्म स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 8MP का सामने वाला कैमरा है और 16MP का रियर कैमरा है.
हुअवेइ P10/P10 प्लस
हुअवेइ P10 5.1 फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है. हुअवेइ का यह नया फ़ोन ओक्टा-कोर किरिन 960 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 6GB रेम और 3200 mah की बैटरी है. p10 में आपको 128GB इंटरनल स्टोरेज भी मिलता है. यह फ़ोन एंड्राइड 7.0 नोऊगत ओस पर चलता है.
नोकिया 5
नोकिया 5, नोकिया का एक नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन है. नोकिया5 में 5.2 ‘720 पी एचडी डिस्प्ले है. इसमें 2 जीबी रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज है. यह फ़ोन स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर पर चलता है. इसमें 8MP का सामने वाला कैमरा है और 16MP का रियर कैमरा है.
ZTE गीगाबिट
ZTE गीगाबिट दुनिया का पहला ऐसा फ़ोन है जो 5G तकनीक को सपोर्ट करता है. जिससे आप 1 GB तक की इन्टरनेट स्पीड पा सकते है. यह फ़ोन कुँल्कोम्म के नवीनतम प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 835 के साथ आता है. जो की एक एडवांस्ड मॉडेम X16LTE के साथ आता है जो 5G तकनीक को सपोर्ट करता है.