विजय हजारे ट्रॉफी राउंड-अप: पार्थिव ने गुजरात को पहुँचाया दुसरे स्थान में

विजय हजारे ट्रॉफी राउंड-अप

गुजरात vs आंध्र प्रदेश

चेन्नई के श्री सिवासुब्रमान्य नादर कॉलेज के इंजीनियरिंग ग्राउंड में गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल )104) और जसप्रीत बुमराह की )29/4) के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुजरात ने ग्रुप-सी में आंध्र प्रदेश को 182 रनों से करारी शिकस्त दी. आंध्र प्रदेश को गुजरात ने जीतने के लिए 289 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में आंध्र प्रदेश की पूरी टीम मात्र 106 रन पर आल आउट हो गयी. टॉस हारकर पहले बलेबाज़ी करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके विकेट जल्दी जल्दी गिरने लेकिन एक छोर में पार्थिव पटेल टिके रहे और उन्होंने टीम को संभाला.

संक्षिप्त स्कोर: 50 ओवर (पार्थिव पटेल 104, बंडारू अयप्पा 3-72) में गुजरात 288/7, आंध्र 106 रन आल आउट सिर्फ 31.5 ओवर में (द्वारका रवि तेजा 44; जसप्रीत बुम्रह 4-29)

मध्य प्रदेश vs गोवा

मध्य प्रदेश ने कप्तान नमन ओझा की नाबाद 104 रन की शतकीय पारी की मदद से ग्रुप-सी के एक अन्य मैच में गोवा को सात विकेट से हरा दिया. मध्य प्रदेश ने खेलते हुए अच्छी शुरुआत की और मात्र 14 ओवर में 94 रन बना दिए. अच्छी शुरुआत का फायदा उठाते हुए मध्य प्रदेश ने गोवा के 290 रन के लक्ष्य को मात्र 38 ओवर में 294 रन बनाकर हासिल कर लिया. मध्य प्रदेश ने अपने पांच मैचों में से तीन में जीत हासिल की है.

संक्षिप्त स्कोर: 50 ओवर (स्नेहल सुहास 94; अंकित कुशवाह 5-60) में गोवा 290/8, 38.1 ओवर (दयानंद नार्वेकर 2-46 नमन ओझा 105 *, हरप्रीत सिंह 83) में मध्य प्रदेश 294/3.

बंगाल vs मुंबई

बंगाल ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपने विजय रथ को जारी रखा और बंगाल ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुंबई को 96 रनों से हरा दिया. बंगाल की तरफ से उनके कप्तान अभिमन्यु एअस्वरण ने शानदार शतक लगाया.

संक्षिप्त स्कोर: बंगाल 230 48.5 ओवर में (अभिमन्यु एअस्वरण 127, आमिर गनी 25; शार्दुल ठाकुर 4-47, अभिषेक नायर 3-35) मुंबई 134 रन 36.2 ओवर में आल आउट.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.