दलितों का हक छीनने का नतीजा है उपचुनाव में बीजेपी की हार

उत्तर प्रदेश उपचुनाव में गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर चुनाव हार जाने के बाद BJP में रार पड़ने लगी है जिसके चलते सुब्रमण्यम स्वामी, रमाकांत और शत्रुघ्न सिन्हा ने भी नेतृत्व के खिलाफ स्वर उठाते हुए इशारों ही इशारों में योगी आदित्यनाथ पर अटैक किया.Satrughan and swamiBJP के सीनियर लीडर सुब्रमण्यम स्वामी इशारों ही इशारों में योगी आदित्यनाथ पर अटैक किया और कहा की जो लोग अपनी सीट तक नहीं जीत सकते हैं उनको बड़ा पद देना लोकतंत्र में आत्महत्या करने के समान है. TV चैनल से बात करते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जो जनता में लोकप्रिय हैं उसे कोई भी पद नहीं दिया गया मैं समझता हूं कि इन सब चीजों को ठीक करने का अभी भी समय है.

उधर लंबे समय से पार्टी से खफा चल रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने भी ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘सर, यूपी-बिहार के उपचुनाव के नतीजों ने आपको और हमारे लोगों को यह संकेत दिया होगा कि सीटबेल्ट बांधनी होगी. आगे कठिन समय है! उम्मीद है कि भविष्य में हम इस संकट से निपट सकेंगे. जितनी जल्दी हम इस समस्या को हल कर सकेंगे बेहतर होगा. ये नतीजे राजनीतिक भविष्य के बारे में भी बताते हैं, इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता’. इतना ही नहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने अखिलेश यादव और मायावती सहित तेजस्वी यादव को भी बधाई दी.

रमाकांत यादव ने आरक्षण से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछड़ों और दलितों को जिस तरह से फेंका जा रहा है यह सब उसी का परिणाम है मैं आज भी अपने दल को कहना चाहता हूं अगर आप दलितों और पिछड़ों को साथ लेकर चलेंगे तो 2019 में संतोषजनक और संतुष्टि पूर्ण परिणाम मिलेंगे और रही बात आरक्षण से छेड़छाड़ की तो उनके अधिकारों से छेड़छाड़ करने का प्रयास किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.