रिपोर्ट: सबसे बेहतर शहरों में पुणे रहा अव्वल, दिल्ली-मुंबई की हालत खराब

जब भी हम दिल्ली मुंबई का नाम सुनते हैं तो हमें ऐसा लगता है कि कि हां वहां पर रहने लायक सबसे अच्छी जगह होगी मगर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. सबसे बेहतरीन शहरों में सबसे ऊपर पुणे का नाम है और सबसे खराब बेंगलुरु शहर है. जी हां, देश में कराए गए एक नए अध्ययन में यह खुलासा हुआ है.Puneअगर बात करें दिल्ली कि तो सर्वेक्षण वाले देश के 23 शहरों में दिल्ली का छठा स्थान है पिछले साल के मुकाबले दिल्ली ने अपनी स्थितियों में सुधार किया है वार्षिक शहर प्रशासन रैंकिंग में 10 में से 4.4 अंक के साथ दिल्ली में सुधार होता नजर आया है मगर अब यह पुणे से काफी पीछे है.

गैर सरकारी संगठन जनाग्रह सेंटर फोर सिटीजनशिप एंड डेमोक्रेसी (जेसीसीडी) द्वारा 2017 के लिए भारत की शहर प्रणाली के वार्षिक सर्वेक्षण (एएसआईसीएस) के मुताबिक, पहले स्थान पर पुणे (5.1), दूसरे पर कोलकाता, तीसरे पर तिरूवनंतपुरम, चौथे पर भुवनेश्वर और फिर सूरत का नाम है.

अध्ययन में शासन की गुणवत्ता का आकलन 20 राज्यों में 23 बड़े शहरों में शहरी स्थानीय निकायों की कार्यप्रणाली के जरिए किया गया. शहरों को 10 में 3.0 और 5.1 के बीच अंक दिए गए.

सर्वेक्षण में दूसरे देशों में शासन पर गौर करते हुए व्याख्या की गई कि बड़े शहरों की तुलना में भारत के महानगर का क्या स्थान है. दक्षिण अफ्रीका में जोहानिसबर्ग, ब्रिटेन में लंदन और अमेरिका में न्यूयार्क ने क्रमश: 7. 6, 8.8 और 8.8 अंक प्राप्त किए. रिपोर्ट में कहा गया है कि रैंकिंग में ऊंचे स्थान से दीर्घावधि में गुणवत्तापूर्ण आधारभूत संरचना और सेवा आपूर्ति की संभावना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.