हरदोई- बेहंदर कला ग्राम पंचायत में पशुचर की करीब 54 बीघा जमीन पर बसे गाँव नवाब नगर में गिराये जाये अवैध निर्माणो और मकानो के सम्बंध में जानकारी करने पहुचे भाजपा नेता और सांसद कौशल किशोर के करीबी अशोक वर्मा उन्होने ने इस दौरान वह पर मकान बना कर रह रहे लोगो से काफी देर तक बात चीत कर जानकारी की.इसके बाद श्री वर्मा ने बताया की जिन लोगो के घर अवैध कब्जे के नाम पर भाजपा सरकार को बदनाम करने की साजिश के तहत गिराये गये उनके बीच पहुच कर व्याथित परिवारो को दुःख दर्द सुनकर मेरा खुद का मन व्याथित हो गया उन्होने ने कहा की भा.ज.पा.अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय सांसद श्री कौशल किशोर के माध्यम से माननीय मुख्य मंन्त्री जी के समक्ष यह मुद्दा रख जायेगा और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया उन्होने ने कहा कि ऐसे घर अब न गिराये जाय जो काफी पुराने बने है और जिनमे पीढी दर पीढी लोग रहते चले आ रहे है.
सरकार की मंशा भू माफिया ,भू माफियो के अवैध कब्जो से भूमि मुक्त कराकर गरीबो मे बटने की है न कि उन लोगो को बेघर करने की है जो पीढी दर पीढी घर मकान बनाकर रहते चले आ रहे है,या जो बीघा दो बीघा जोत बो रहै है उनकी फसले भू माफिया बाताकर जुतवाई जा रही है उन्होने ने कहा की कुछ विरोधी लोग इस कार्यवाही के तहत सरकारको बदनाम करने की कोशिशि कर रहे है उन्होने कहा यह सिर्फ और सिर्फ योगी सरकार को बदनाम करने की साजिस प्रतीत होती है ये सब बाते अशोक कुमार वर्मा ने बेहंदर कलाँ में पशुचर पर बसे नवाब नगर में मौके पर पहुच कर कही.
[स्रोत- लवकुश सिंह]