फिर भी

बेहंदर कलाँ ग्राम पंचायत में गिराये गये अवैध निर्माणो का जायजा लेने पहुचे भाजपा नेता अशोक वर्मा

हरदोई- बेहंदर कला ग्राम पंचायत में पशुचर की करीब 54 बीघा जमीन पर बसे गाँव नवाब नगर में गिराये जाये अवैध निर्माणो और मकानो के सम्बंध में जानकारी करने पहुचे भाजपा नेता और सांसद कौशल किशोर के करीबी अशोक वर्मा उन्होने ने इस दौरान वह पर मकान बना कर रह रहे लोगो से काफी देर तक बात चीत कर जानकारी की.BJP leader Ashok Verma, who came to take stock of illegal constructions in Behind Kala Gram Panchayatइसके बाद श्री वर्मा ने बताया की जिन लोगो के घर अवैध कब्जे के नाम पर भाजपा सरकार को बदनाम करने की साजिश के तहत गिराये गये उनके बीच पहुच कर व्याथित परिवारो को दुःख दर्द सुनकर मेरा खुद का मन व्याथित हो गया उन्होने ने कहा की भा.ज.पा.अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय सांसद श्री कौशल किशोर के माध्यम से माननीय मुख्य मंन्त्री जी के समक्ष यह मुद्दा रख जायेगा और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया उन्होने ने कहा कि ऐसे घर अब न गिराये जाय जो काफी पुराने बने है और जिनमे पीढी दर पीढी लोग रहते चले आ रहे है.

सरकार की मंशा भू माफिया ,भू माफियो के अवैध कब्जो से भूमि मुक्त कराकर गरीबो मे बटने की है न कि उन लोगो को बेघर करने की है जो पीढी दर पीढी घर मकान बनाकर रहते चले आ रहे है,या जो बीघा दो बीघा जोत बो रहै है उनकी फसले भू माफिया बाताकर जुतवाई जा रही है उन्होने ने कहा की कुछ विरोधी लोग इस कार्यवाही के तहत सरकारको बदनाम करने की कोशिशि कर रहे है उन्होने कहा यह सिर्फ और सिर्फ योगी सरकार को बदनाम करने की साजिस प्रतीत होती है ये सब बाते अशोक कुमार वर्मा ने बेहंदर कलाँ में पशुचर पर बसे नवाब नगर में मौके पर पहुच कर कही.

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version