हरदोई- जनपद के बिलग्राम तहसील क्षेत्र के ग्राम रहुला के पास ही बाइक सवार युवक आरिफ पुत्र असफाक की बाइक अचानक नील गाय के सामने से आने से भिड़ी गई जिसमें आरिफ पुत्र असफाक निवासी रहुला उम्र 27 साल गम्भीर रूप से घायल हो गये घायल को देख कर मौके पर भीड़ जमा हो गई
जमा भीड़ की सुचना सीएचसी बिलग्राम पर दी गई जिस पर 108 नम्बर की गाड़ी से बिलग्राम अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने आरिफ की हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल हरदोई को रिफर कर दिया बिलग्राम में डाक्टरो ने प्रथमिक उपचार करते हुए बताया की युवक की हालत गम्भीर है उसे तुरंत अच्छे इलाज की जरुरत है इसी लिये हमने जिला अस्पताल रिफर कर दिया है खबर मिलने तक आरिफ की हालत गम्भीर बनी हुई थी
बिलग्राम सीएचसी में दिखा अव्यवास्थाओ का बोलबाला-
जहाँ सरकार करोड़ रुपये खर्च कर रही स्वास्थ सेवा पर तो वही पर बिलग्राम सीएचसी पर घायल व्यक्ति को स्ट्रेक्चर तक नही मिली और उसे एक बेंच पर लेटाया गया और वही पर उसका प्रथमिक उपचार भी किया गया मरीजो की सुविधाओ के लिये सरकार करोड़ रुपये खर्च करती है
और बेहतर सुविधा के लिये हर सम्भव प्रयास किये जाने के बावजूद कुछ न कुछ कमियाँ जरूर रह जाती है बिलग्राम सीएचसी तह्सील स्तर का अस्पताल है उसमें ये सब कमियाँ है तो अन्य अस्पतालो का क्या होगा।
फिलहाल आरिफ जिला अस्पताल मे भर्ती है और वही पर उसका इलाज चल रहा है
[स्रोत- लवकुश सिंह]