मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के बीच मोहम्मद शमी के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है जिसमें बीसीसीआई ने शमी को मैच खेलने के लिए क्लीन स्वीप दे दी है. जी हां बीसीसीआई द्वारा की गई जांच में शमी पर लगाए गए आरोप गलत पाए गए इसलिए बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी को दोबारा कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी ने मैच फिक्सिंग और यौन उत्पीड़न जैसे कई गंभीर आरोप लगाए मगर जब बीसीसीआई ने मैच फिक्सिंग मामले की जांच की तो मोहम्मद शमी ऐसी किसी भी घटना में शामिल नहीं पाए गए लिहाजा बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी को खुशखबरी देते हुए कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल कर लिया.
मैं तहें दिल से आप सब दोस्तों का आभारी हुँ की आपने अपना भरोसा मुझ पर बनाये रखा। विपरीत घड़ी में आपने अपना प्यार और साथ दिया । देश के लिए….आपके लिए खेलता था…. खेलता रहूँगा?✌❤❤@circleofcricket @ESPNcricinfo @BCCI @ICC@ICCMediaComms @DelhiDaredevils@abpnewshindi @Umeshnni pic.twitter.com/wXsZWa1ODO
— Mohammad Shami (@MdShami11) March 22, 2018
किस कांटेक्ट लिस्ट में शामिल किया गया है मोहम्मद शमी को
मोहम्मद शमी को बी ग्रेड लिस्ट में शामिल किया गया है. जी हां अक्टूबर 2017 से सितंबर 2018 के बी ग्रेड में शामिल किए गए भारतीय टीम के 7 नाम है. इस लिस्ट में उमेश यादव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चाहल, लोकेश राहुल, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, इशांत शर्मा के साथ-साथ अब मोहम्मद शमी का नाम भी जुड़ चुका है. बी ग्रेड कांटेक्ट लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों को तीन करोड़ सालाना सैलरी मिलती है.
We're glad to hear the verdict! @MdShami11 has been cleared to play by the @BCCI.
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 22, 2018
बीसीसीआई द्वारा क्लीन चिट देने के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स ने भी मोहम्मद शमी का टीम में स्वागत करते हुए ट्वीट किया कि हमें खुशी है कि मोहम्मद शमी पर लगाए गए आरोप झूठे पाए गए हैं और अब मोहम्मद शमी दिल्ली की तरफ से खेल सकते हैं.