फिर भी

बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी को दी क्लीन चिट, अब खेल सकेंगे IPL भी

मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के बीच मोहम्मद शमी के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है जिसमें बीसीसीआई ने शमी को मैच खेलने के लिए क्लीन स्वीप दे दी है. जी हां बीसीसीआई द्वारा की गई जांच में शमी पर लगाए गए आरोप गलत पाए गए इसलिए बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी को दोबारा कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया.Mohammed shamiआपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी ने मैच फिक्सिंग और यौन उत्पीड़न जैसे कई गंभीर आरोप लगाए मगर जब बीसीसीआई ने मैच फिक्सिंग मामले की जांच की तो मोहम्मद शमी ऐसी किसी भी घटना में शामिल नहीं पाए गए लिहाजा बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी को खुशखबरी देते हुए कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल कर लिया.

किस कांटेक्ट लिस्ट में शामिल किया गया है मोहम्मद शमी को

मोहम्मद शमी को बी ग्रेड लिस्ट में शामिल किया गया है. जी हां अक्टूबर 2017 से सितंबर 2018 के बी ग्रेड में शामिल किए गए भारतीय टीम के 7 नाम है. इस लिस्ट में उमेश यादव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चाहल, लोकेश राहुल, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, इशांत शर्मा के साथ-साथ अब मोहम्मद शमी का नाम भी जुड़ चुका है. बी ग्रेड कांटेक्ट लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों को तीन करोड़ सालाना सैलरी मिलती है.

बीसीसीआई द्वारा क्लीन चिट देने के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स ने भी मोहम्मद शमी का टीम में स्वागत करते हुए ट्वीट किया कि हमें खुशी है कि मोहम्मद शमी पर लगाए गए आरोप झूठे पाए गए हैं और अब मोहम्मद शमी दिल्ली की तरफ से खेल सकते हैं.

Exit mobile version