अपने क्रिकेट कैरियर में कभी 0 में आउट न होने वाले बल्लेबाज़

Batters who have never been out on 0 in their cricket career

क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जहां रोज रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं. बल्लेबाज अपने बल्ले के दमखम से रिकॉर्ड बनाता है, तो वहीं गेंदबाज भी अपनी गेंदों से कई रिकॉर्ड बनाते हैं. अगर हम बल्लेबाजों की बात करें तो उनका काम रन बनाना होता है. और अगर इस दौरान वह शून्य पर आउट हो जाए तो ये उसके लिए शर्म की बात होती है. लेकिन आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो अपने वनडे करियर में एक बार भी शून्य पर आउट नहीं हुए. तो आइए जानते हैं कोन हैं वो खिलाड़ी जो एक बार भी नहीं हुए शून्य पर आउट.

1. कैपलर वैसेल्स (109 मैच): ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ बल्लेबाज के नाम वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा मैचों में शून्य पर आउट ना होने का रिकॉर्ड है. वैसेल्स अपने करियर में एक बार भी शून्य पर आउट नहीं हुए हैं. वैसेल्स ने 109 मैचों की 105 पारियों में 34.35 की औसत के साथ 3,367 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं. वैसेल्स का सर्वश्रेष्ठ 107 रन रहा है और वो 7 पारियों में नाबाद रहे हैं.

2. समीउल्लाह शेनवारी (68 मैच): भले ही अफगानिस्तान की टीम क्रिकेट में नई हो, लेकिन उनके खिलाड़ी क्रिकेट के कई रिकॉर्डों पर अपना नाम लिखवा रहे हैं. इसी क्रम में सूची में दूसरे स्थान पर हैं समीउल्लाह शेनवारी. शेनवारी के नाम 68 मैचों की 58 पारियों में एक बार भी शून्य पर आउट ना होने का रिकॉर्ड दर्ज है. शेनवारी ने अपने करियर में 68 मैचों की 58 पारियों में 29.72 की औसत के साथ 1,516 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतक भी ठोके हैं। वहीं वो 7 बार नाबाद रहे हैं.

3. यशपाल शर्मा (42 मैच): भारत के धाकड़ बल्लेबाज यशपाल शर्मा इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. यशपाल के नाम 42 मैचों की 40 पारियों में एक बार भी शून्य पर आउट ना होने का रिकॉर्ड दर्ज है. यशपाल ने अपने वनडे करियर में कुल 42 मैचों की 40 पारियों में 28.48 की औसत के साथ 883 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी ठोके. उनका सर्वश्रेष्ठ 89 रन रहा. इसके अलावा वह 9 पारियों में नाबाद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.