जितना ‘बाहुबली 2’ फिल्म की डेट नजदीक आ रही है, इस फिल्म को देखने के लिए फैन्स की बेताबी बढ़ती जा रही है। वैसे आपको बता दें बाहुबली फिल्म में निभाए गए महिलायों के किरदार बड़े ही दमदार और सशक्त थे।
वैसे इस फिल्म को कई तारीके से प्रमोट किया जा रहा हैं। वुमन डे के इस खास मौके पर बाहुबली-2 ने बड़े ही अलग तरह से बनाया है। अगर आप ने बाहुबली फिल्म देखी है तो आप जानते होंगे की इस फिल्म में महिलायों की भूमिका कितनी लोकप्रिय थी। फिल्म में महिलायों के किरदार ने बाहुबली और भल्लाल देव को कड़ी टक्कर दी थी। फिल्म में महिलायों के किरदार तो आपको याद होंगे शिवगामी का किरदार राम्या ने निभाया, देवसेना में अनुष्का शेट्टी नजर आई और अवंतिका के रोल में तमन्ना भाटिया थी।
हालांकि कुछ दिन पहले बाहुबली का नया पोस्टर भी रिलीज़ हुआ है। पोस्टर में बाहुबली यानि प्रभास पहले से कई ज्यादा ताकतवर लग रहे है। पोस्टर में बाहुबली ने हाथी की सुंड पर पैर रखे हुए दिख रहे हैं।
आपको बता दें कि वुमन डे पर बाहुबली ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस फिल्म की महिलयों के किरदार साथ तस्वीर को शेयर किया है। जिसमे उन्होंने हैप्पी वुमन डे का मैसेज अपने सभी फैन्स तक पहुचाया है। अगर देखा जाए तो इस फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर एक नया मुकाम हासिल किया था। फिल्म का दूसरा पार्ट ‘बाहुबली- द कन्क्लूजन’ इस साल 14 अप्रैल को रिलीज़ होगा.
हांलाकि फिल्म का ट्रेलर अभी तक लॉच नहीं हुआ है, खबरों के मुताबिक इस फिल्म का ट्रेलर मार्च के बीच में होगा। बस यह देखना बाकि है की क्या यह फिल्म ‘बाहुबली- द कन्क्लूजन’ अपने पहले पार्ट का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल होती है या नहीं।