हालहीं में हुए अमरनाथ हमले को लेकर सेना अध्यक्ष बिपिन रावत ने जम्मू और कश्मीर की मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ़्ती से सुरक्षा मामलो को लेकर बातचीत की.
अमरनाथ का यह आतंकी हमला 1 अगस्त सन 2000 के आतंकी हमले के जख्मो को कुरेदता नज़र आ रहा है क्योंकि दोनों हमले अनंतनाग जिले में ही हुए है. इन्ही मामलो को लेकर सेना अध्यक्ष बिपिन रावत ने मेहबूबा मुफ़्ती से श्रीनगर में मुलाकात करी.
J&K: Army chief Bipin Rawat met CM Mehbooba Mufti in Srinagar. pic.twitter.com/yvou6e2sza
— ANI (@ANI_news) July 12, 2017
उधर ही राज्य मंत्री हंसराज अहीर और जीतेन्द्र सिंह ने भी जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री से सुरक्षा मामलो को लेकर बैठक की. मेहबूबा मुफ़्ती ने इन बैठकों में अमरनाथ में हुए आतंकी हमलो की कड़ी निंदा की. यह घटना काफी पीड़ाजनक है जिसमे 7 श्रद्धालुओ की मौत हो गयी. वहीं सन 2000 में अनंतनाग में हुई घटना में 30 श्रद्धालुओ की मौत हुई थी.
J&K: MoS Home Hansraj Ahir and MoS PMO Jitendra Singh met CM Mehbooba Mufti in Srinagar. pic.twitter.com/bCuOJlSH2W
— ANI (@ANI_news) July 12, 2017