कल अक्षय कुमार इतने सालों में जिस चीज का सबसे ज्यादा इंतजार था वो दिन आ ही गया. जी हाँ कल यानि 3 मई 2017 को अक्षय ने अपना पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है. बता दें की यह पुरस्कार उन्हें अपनी फिल्म रुस्तोम के मिला है. कल दिल्ली में 64 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का आयोजन हुआ था. अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बेटे आरव के साथ इस समारोह में पहुँचे और इस समारोह में जाने से पहले ही उन्होंने दोनों के साथ एक तस्वीर को भी अपने फैन्स के साथ साझा किया है. इससे पहले अक्षय को अपने फ़िल्मी करियर में नेशनल अवार्ड नहीं मिला था. लेकिन कल नेशनल अवार्ड को पाने का उनका सफ़र खत्म हुआ.
बता दें जब अक्षय ने अपने परिवार के साथ अपने ट्विटर अकाउंट से अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बेटे आरव के साथ तस्वीर को साझा करते करते हुए लिखा है, कि आज मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण दिन दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण लोगों के साथ मेरे लिए, मेरा परिवार. इसके बाद अक्षय ने एक और ट्विट करते हुए कहा है, कि इस लम्हें में मुझे इतनी खुशी मिल रही है कि कोई भी शब्द इस भावना को बंया नहीं कर सकते है. आप सबके साथ मेरा पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार साझा कर रहा हूँ. आपके प्यार के लिए धन्यवाद.
बता दें की अक्षय कुमार को जब यह पुरस्कार मिला तो उनकी खुशी देखने लायक है. अक्षय इस साल शूटिंग के चलते काफी बिजी चल रहे है. अक्षय की कई फिल्मे आने वाली है. जैसे रोबोट 2.0, टॉयलेट एक प्रेम कथा, पैडमैन, मौगुल. अक्षय के फैन्स के अक्षय को नेशनल अवार्ड मिलने के बाद बहुत सारी बधाइयाँ भी दी है.

















































