बॉलीवुड के खिलाडी यानि अक्षय कुमार और भारतीय बैडमिंटन खिलाडी साइना नेहवाल को नक्सलियों से धमकी मिली है. आज के इस ज़माने में किसी की मदद करना भी इतना भारी पड़ सकता है. इन दोनों ने कभी इस बात को सोचा भी होगा, जी हाँ बता दें यह धमकी अक्षय कुमार को सुकमा में हुए शहीदों की आर्थिक मदद करने के लिए मिली है इस बात से यह साफ़ पता चल रहा है नक्सलियों को अक्षय के द्वारा शहीदों की मदद करना पसंद नहीं आया है. साइना को भी यह धमकी सुकमा में शहीद सीआरपीएफ के जवानों के परिवारों को आर्थिक मदद करने पर मिली है.
बता दें नक्सलियों ने सेलिब्रिटी के द्वारा मदद करने के धमकी देते हुए कहा है कि, ‘इन्हें देशभक्त नहीं कहा जा सकता. बल्कि देश की गरीब जनता के हत्यारे हैं. बस्तर में अर्धसैनिक बलों की तैनाती गरीब जनता के दमन के लिए की गई है. खूनी कुत्तों को शहीद मानकर सीनियर एक्टर अक्षय कुमार और साइना नेहवाल द्वारा पीजीएलए के हमले में मारे गए जवानों के परिवारों को आर्थिक सहायता की कड़ी निंदा करते हैं.’
सुकमा में यह हमला 11 मार्च को हुआ था और उस हमले में 12 जवान नक्सलियों द्वारा किए गए हमले में शहीद हो गए थे. इसके बाद बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और बैडमिंटन खिलाडी साइना नेहवाल ने शहीदों के परिवारों की आर्थिक मदद की. अक्षय कुमार ने सभी जवानों के शाहिद होने पर उनके परिवार को 9-9 लाख रूपए दिए थे जबकि सायना नेहवाल ने शहीदों के परिवारों को 50-50 हजार रुपये की मदद की थी. इसके अलावा अक्षय ने जवानों के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है उन्होंने हालही में हमलें में शहीद हुए
सीआरपीएफ जवानों के परिवारों की आर्थिक मदद के लिए ऐप ‘भारत के वीर’ भी बनाया है. पिछले महीने इस ऐप को लॉन्च भी कर दिया है इस मौके पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए थे.
















































