‘पाकीजा’ फिल्म की एक्ट्रेस गीता कपूर है अस्पताल में भर्ती, अस्पताल में छोड़कर बेटा है फरार

Film actress Geeta Kapoor

फिल्म ‘पाकीजा’ में राज कुमार की दूसरी पत्नी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री गीता कपूर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. लेकिन इस बात की पूरी सचाई जानकर आपका दिल दहल उठेगा. जी हाँ गीता कपूर को उनके बेटे ने हॉस्पिटल में भर्ती तो करा दिया लेकिन अपनी माँ को हॉस्पिटल में अकेला छोड़कर वहाँ से फरार हो गया है. इस समय हॉस्पिटल से लि गयी कुछ तस्वीरे गीता कि इन्टरनेट पर खूब वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में गीता की हालत काफी नाजुक नजर आ रही है.

बता दें फिल्म ‘पाकीजा’ ऐसा कोन है जिसको याद नहीं है. वही इस फिल्म में एक्टिंग करके गीता अपना लोहा मनवा चुकी है. लेकिन आज उनकी इस हालत को देखकर पहचानना भी मुश्किल हो रहा है. अपने करियर में करीबन 80 से ज्यादा फिल्मे करनी वाली इस अभिनेत्री की हालत ऐसी होगी, किसी ने सोचा भी नहीं होगा. इस समय उनके पास हॉस्पिटल में हुए इलाज के बिल भरने के पैसे भी नहीं है. बता दें गीता को उनके बेटे चंपक गोरेगांव के एक अस्पताल में भर्ती कराकर उन्हें अकेला छोड़कर वहां से फरार है.

इस बात की जानकारी फिल्ममेकर अशोक पंडित और रमेश तोरानी को मिली तो वे दोनों गीता की मदद के लिए आगे आए. डीएनए की खबर के मुताबिक गीता को अस्पताल में भर्ती हुए एक महीने से ज्यादा वक्त हो चुका है और उनका चिकित्सा बिल डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा हो गया है. अंग्रेजी अखबार मिड-डे से बातचीत में उन्होंने कहा- क्योंकि मैं उसे अय्याशी के लिए पैसे नहीं देती थी इसलिए वह अक्सर मुझे पीटा करता था.

वैसे बता दें इस समय उनके सारे बिल्स क्लियर कराए जिसके बाद गीता कपूर को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. गीता ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है उनमे से सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म ‘पाकीजा’ और ‘रजिया सुल्तान’ रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.