SC/ST एक्ट में बदलाव किए जाने के बाद दलित संगठनों ने 2 अप्रैल को भारत बंद का ऐलान कर जहां-तहां विरोध प्रदर्शन करते हुए बवाल मचाया है. इसी दौरान प्रदर्शन में हुई गोलीबारी में मुरैना के एक युवक की मौत हो चुकी है यूपी बिहार के कई जिलों में गाड़ियों में आग लगाई गई है और जगह-जगह पर रेल की पटरियों पर खड़े होकर लोगों ने प्रदर्शन करते हुए रेल की पटरियों को भी क्षति पहुंचाई है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत बंद की इस आगजनी में राजस्थान के बाड़मेर में दलित प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किया तो वहीं मध्यप्रदेश के भिंड में बजरंग दल और भीम सेना के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई हालांकि पुलिस ने उस समय हालात को काबू कर लिया मगर भीम सेना और पुलिस के बीच हुई फायरिंग में 5 से ज्यादा लोग घायल हो गए जिस कारण हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.
#WATCH #BharatBandh over SC/ST protection act: Protesters thrashed by Police personnel in Meerut pic.twitter.com/yQfaJBDbBD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 2, 2018
प्रदर्शनकारियों ने कई दुकानों में और वाहनों में आग लगा दी तथा इसी गोलाबारी में मुरैना के एक युवक की मौत भी हो गई है. मरने वाले युवक का नाम राहुल पाठक बताया जा रहा है जो PG कॉलेज में छात्रसंघ सचिव था आरोप है कि दलित समुदाय की ओर से हुई गोलीबारी में एक युवक की जान गई है.
#WATCH #BharatBandh over SC/ST protection act: Protesters thrashed by Police personnel in Meerut pic.twitter.com/yQfaJBDbBD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 2, 2018
न्यूज़ एजेंसी एनआईए ने कई वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रदर्शित किए हैं जिसमें साफ देखा जा सकता है कि लोग किस कदर रेल की पटरी हो और यातायात के वाहनों पर पत्थरबाजी कर रहे हैं और उन्हें आग लगा रहे हैं इतना ही नहीं ओडिशा के संबलपुर में रेल की पटरी पर जाम लगाते हुए ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है तो वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार में कई जगह पर ट्रेन सेवाएं बाधित हैं इतना ही नहीं गाजियाबाद के पास भी ट्रेन की पटरियों पर प्रदर्शन करते हुए दलित संगठनों ने रेल यातायात को बाधित कर दिया है जिस कारण दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं.
दलित संगठनों की वजह से हुई परीक्षाएं रद्द
भारत बंद का ऐलान करते ही पंजाब में सोमवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करा दी गई. सीबीएसई का कहना है कि सुरक्षा के मद्देनजर बोर्ड ने यह फैसला लिया है. दोनों पेपर की तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी. सोमवार को 10वीं की संस्कृत विषय की और 12वीं की हिंदी इलेक्टिव की परीक्षा होनी थी.
#BharatBandh over SC/ST protection act: Visuals of protest from Kutch's Gandhidham. #Gujarat pic.twitter.com/XglsHw8xUf
— ANI (@ANI) April 2, 2018
केंद्रीय गृहमंत्री ने दर्ज की याचिका
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एससी/एसटी एक्ट पर याचिका दर्ज करते हुए मीडिया को जानकारी दी है कि प्रदर्शनकारी अपना प्रदर्शन रोक दें इस मामले में याचिका दर्ज कर दी गई है जिस पर जल्द ही सुनवाई की जाएगी