फिर भी

VIDEO: भारत बंद प्रदर्शन के दौरान गोलीबारी में मुरैना के एक युवक की मौत, यूपी-बिहार में कई जगह आगजनी

SC/ST एक्ट में बदलाव किए जाने के बाद दलित संगठनों ने 2 अप्रैल को भारत बंद का ऐलान कर जहां-तहां विरोध प्रदर्शन करते हुए बवाल मचाया है. इसी दौरान प्रदर्शन में हुई गोलीबारी में मुरैना के एक युवक की मौत हो चुकी है यूपी बिहार के कई जिलों में गाड़ियों में आग लगाई गई है और जगह-जगह पर रेल की पटरियों पर खड़े होकर लोगों ने प्रदर्शन करते हुए रेल की पटरियों को भी क्षति पहुंचाई है.Bharat Bandआपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत बंद की इस आगजनी में राजस्थान के बाड़मेर में दलित प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किया तो वहीं मध्यप्रदेश के भिंड में बजरंग दल और भीम सेना के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई हालांकि पुलिस ने उस समय हालात को काबू कर लिया मगर भीम सेना और पुलिस के बीच हुई फायरिंग में 5 से ज्यादा लोग घायल हो गए जिस कारण हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.

प्रदर्शनकारियों ने कई दुकानों में और वाहनों में आग लगा दी तथा इसी गोलाबारी में मुरैना के एक युवक की मौत भी हो गई है. मरने वाले युवक का नाम राहुल पाठक बताया जा रहा है जो PG कॉलेज में छात्रसंघ सचिव था आरोप है कि दलित समुदाय की ओर से हुई गोलीबारी में एक युवक की जान गई है.

न्यूज़ एजेंसी एनआईए ने कई वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रदर्शित किए हैं जिसमें साफ देखा जा सकता है कि लोग किस कदर रेल की पटरी हो और यातायात के वाहनों पर पत्थरबाजी कर रहे हैं और उन्हें आग लगा रहे हैं इतना ही नहीं ओडिशा के संबलपुर में रेल की पटरी पर जाम लगाते हुए ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है तो वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार में कई जगह पर ट्रेन सेवाएं बाधित हैं इतना ही नहीं गाजियाबाद के पास भी ट्रेन की पटरियों पर प्रदर्शन करते हुए दलित संगठनों ने रेल यातायात को बाधित कर दिया है जिस कारण दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं.

दलित संगठनों की वजह से हुई परीक्षाएं रद्द

भारत बंद का ऐलान करते ही पंजाब में सोमवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करा दी गई. सीबीएसई का कहना है कि सुरक्षा के मद्देनजर बोर्ड ने यह फैसला लिया है. दोनों पेपर की तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी. सोमवार को 10वीं की संस्कृत विषय की और 12वीं की हिंदी इलेक्टिव की परीक्षा होनी थी.

केंद्रीय गृहमंत्री ने दर्ज की याचिका

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एससी/एसटी एक्ट पर याचिका दर्ज करते हुए मीडिया को जानकारी दी है कि प्रदर्शनकारी अपना प्रदर्शन रोक दें इस मामले में याचिका दर्ज कर दी गई है जिस पर जल्द ही सुनवाई की जाएगी

Exit mobile version