हरदोई- बावन ब्लॉक के ग्राम सकतपुर में आवासीय योजनाओ में गड़्बड़ी करने खलिहान की भूमि पर कब्जा करने, पंचायत भवन पर कब्जा करने आदि की शिकायत ग्रामीणो ने सदर एसडीएम आशीष कुमार सिंह से की थी जिसकी जाँच करने टीम गाँव पहुंची. एसडीएम सदर ने नायब तहसीलदार विष्णुदत्त मिश्रा और लेखपाल शैलेंद्र श्रीवास्तव को पूरे मामले की जाँच सौपी तो मौके पर गाँव के लोगो के साथ शिकायतकर्ता भी मौजूद रहे.सबसे पहले आवासीय योजना में वासूली की जाँच की गई जिसमे ग्राम प्रधान और ग्रामीणो में नोकझोक हुई. आवासीय योजना में गड़बड़ पाये जाने से ग्राम प्रधान खफ़ा दिखे, तो वही पर पंचायत भवन और खलिहान की भूमि पर भी कब्जा पाया गया ग्राम. प्रधान ने आवासीय योजना में टीम पर मानफिक रिपोर्ट लगाने का दबाव बनाने लगे जिस पर नायब तहसीलदार ने कहा जो वास्तविक स्थिति है वही रिपोर्ट में रहेगी नायब तह्सीलदार ने पंचायत भवन से भूसा और कण्डे को निकलवा कर चले गये
ग्राम प्रधान का आरोप-
ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय बाहुल्य गाँव होने के कारण मुझे परेशान किया जा रहा है और मै पहली बार प्रधान हुआ हूँ. साथ ही यह भी कहा कि पूर्व प्रधान मनोज सिंह से राजनीतिक दुश्मनी के चलते कुछ अधिकारियो से मिलकर मेरा उत्पीड़्न किया जा रहा है.ग्राम प्रधान के आरोपो को ग्रामीणो ने सिरे से नकारा और कहा कि जनपद के एक रसूखदार नेताजी के चलते ग्राम प्रधान गाँव में दबगई करते है और लोगो को धमकाते है. इस सवाल पर कि क्या ये सब पूर्व प्रधान मनोज सिंह करा रहे है तो ग्रामीणो ने बताया कि मनोज सिंह से कोई मतलब नही है और हम लोगो ने ही शिकायत की है न ही इस मामले में किसी भी अन्य का हाथ है. हम लोग पिछ्ड़ी जाति और अनुसूचित जाति के गरीब लोगो ने मिलकर की थी ग्राम प्रधान कि साडी दलीले गलत है
प्रधान कहू सही कहत है साहेब
वही पर जांच के समय के वृध्द व्यक्ति ने कहा कि प्रधान कही सही कहता है और जो भी मिले लूट लो ये प्रधान पहले के समय के प्रधान नही है जो जनता की सेवा करते थे अब तो प्रधान अपनी ही सेवा मे लगे रहते है जनता का ध्यान ही नही देते केवल अपने और अपने परिवार का ध्यान देते है.
[स्रोत- लवकुश सिंह]