हरदोई- बावन ब्लॉक के ग्राम सकतपुर में आवासीय योजनाओ में गड़्बड़ी करने खलिहान की भूमि पर कब्जा करने, पंचायत भवन पर कब्जा करने आदि की शिकायत ग्रामीणो ने सदर एसडीएम आशीष कुमार सिंह से की थी जिसकी जाँच करने टीम गाँव पहुंची. एसडीएम सदर ने नायब तहसीलदार विष्णुदत्त मिश्रा और लेखपाल शैलेंद्र श्रीवास्तव को पूरे मामले की जाँच सौपी तो मौके पर गाँव के लोगो के साथ शिकायतकर्ता भी मौजूद रहे.
ग्राम प्रधान का आरोप-
ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय बाहुल्य गाँव होने के कारण मुझे परेशान किया जा रहा है और मै पहली बार प्रधान हुआ हूँ. साथ ही यह भी कहा कि पूर्व प्रधान मनोज सिंह से राजनीतिक दुश्मनी के चलते कुछ अधिकारियो से मिलकर मेरा उत्पीड़्न किया जा रहा है.
प्रधान कहू सही कहत है साहेब
वही पर जांच के समय के वृध्द व्यक्ति ने कहा कि प्रधान कही सही कहता है और जो भी मिले लूट लो ये प्रधान पहले के समय के प्रधान नही है जो जनता की सेवा करते थे अब तो प्रधान अपनी ही सेवा मे लगे रहते है जनता का ध्यान ही नही देते केवल अपने और अपने परिवार का ध्यान देते है.
[स्रोत- लवकुश सिंह]