चाँद के दर्शन कर जब सुहागनियो ने तोड़ा अपना व्रत

हरदोई‌- 8 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत जनपद में बड़ी धूम धाम से मनाया गया बाजारो में इसकी रौनक देखने को मिली बाजार पूरा दिन गुलजार रहे और महिलाओ ने जम कर खरीदारी की. जहा पर महिलाओ ने श्रंगार का सामान और कपड़ो की दुकान और अन्य दुकान पर भारी भीड़ के साथ पूरे दिन करवा चौथ व्रत की तैयारिया चलती रही.Karwa Chothशाम को जैसे ही चांद के दर्शन हुए महिलाओ ने करवा चौथ का व्रत तोड़ कर अपने अपने पति का भी दीदार किया और उनके दीर्घ आयु होने की कामना की. इस दिन सभी औरते पूरे दिन बिना पानी और अन्न गृहण किये इस वृत को रखती है और इस वृत में जब तक चांद के दर्शन नही होते है तब तक ये वृत रखा जाता है.

[ये भी पढ़ें: दुसरे दिन भी जारी रहा नरेश अग्रवाल के समर्थको का सफाई अभियान]

इस बार भी इस परम्परा के अनुसार इस बार भी मनाया गया चाँद करीब आठ बजकर पच्चीस मिनट पर दिखाई दिया और सहागनियो ने चाँद को अर्ध देकर आरती करके पूजन कर अपने पति के हाथ से पानी पीकर अपना व्रत तोड़ती है हिंदू समाज में इस दिन महिलाये अपने पति की लम्बी उम्र के लिये करवा माता से दुआ माँगती है और अपने पति से आशीर्वाद प्राप्त करती है और इस दिन उनके हाथ से पानी और भोजन भी करती है और महिलाओ ने एक दुसरे को करवा चौथ की बधाई भी दी बाधाई देने में महिलाओ ने सब से ज्यादा सोशल साइड का प्रयोग किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.