हरदोई- 8 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत जनपद में बड़ी धूम धाम से मनाया गया बाजारो में इसकी रौनक देखने को मिली बाजार पूरा दिन गुलजार रहे और महिलाओ ने जम कर खरीदारी की. जहा पर महिलाओ ने श्रंगार का सामान और कपड़ो की दुकान और अन्य दुकान पर भारी भीड़ के साथ पूरे दिन करवा चौथ व्रत की तैयारिया चलती रही.
[ये भी पढ़ें: दुसरे दिन भी जारी रहा नरेश अग्रवाल के समर्थको का सफाई अभियान]
इस बार भी इस परम्परा के अनुसार इस बार भी मनाया गया चाँद करीब आठ बजकर पच्चीस मिनट पर दिखाई दिया और सहागनियो ने चाँद को अर्ध देकर आरती करके पूजन कर अपने पति के हाथ से पानी पीकर अपना व्रत तोड़ती है हिंदू समाज में इस दिन महिलाये अपने पति की लम्बी उम्र के लिये करवा माता से दुआ माँगती है और अपने पति से आशीर्वाद प्राप्त करती है और इस दिन उनके हाथ से पानी और भोजन भी करती है और महिलाओ ने एक दुसरे को करवा चौथ की बधाई भी दी बाधाई देने में महिलाओ ने सब से ज्यादा सोशल साइड का प्रयोग किया गया.