मानवता फाउंडेशन ने बांटे जरुरतमंदो को भोजन के पैकेट

हरदोई- मानवता फाउंडेशन के युवा कार्यकर्ता ने शहर के तमाम जगहो पर कैम्प लगाकर जरुरतमंद लोगो को भोजन के पैकेट बांटे और फ़ाउंडेशन के कार्यकर्ताओ ने शहर के मुख्य चौराहो, अस्पतालों, रोडवेज बस स्टाप, महिला अस्पताल व अन्य जगहो पर फाउंडेशन के कार्यकर्ताओ ने भोजन के पैकेट बांटे.Manavta Foundation Hardoi

इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओ ने कहा फाउंडेशन का मुख्य उदेद्श्य यह हैं कि कोई भी सुबह भूखा तो उठे लेकिन रात को भूखा सोये न नही, हमारे संगठ्न का मुख्य उदेद्श्य है. जितनी दुआ किसी मजार या किसी मंदिर में दान करने से नही मिलती है उतनी एक गरीब के पेट में भोजन पहुंच जाने से मिलती हैं.

[ये भी पढ़ें: पिछड़ा वर्ग सम्मेलन अच्छा काम करने वालो को डिप्टी सीएम ने किया सम्मानित]

फाउंडेशन के कार्यकर्ताओ ने भोजन का वितरण करने से जहा समाज को एक नया संदेश मिल रहा है तो वही पर गरीब के पेट में एक वक्त की रोटी मिल रही हैं. अस्पतालो में भर्ती गरीब लोगो को जहा दवा करना मुश्किल हो रहा वो खाने का इंताजम कहा से करे, इस संगठन ने गरीब मरीजो को भोजन के पैकेट देकर उनकी ये समस्या दूर कर दी.

[ये भी पढ़ें: डीएम ने किया हरदोई जिला अस्पताल का औचक निरक्षण]

संगठन के लोगो ने कहा, अगर समाज के और लोग भी इस तरह से आगे आये तो देश में जो दिन प्रतिदिन गरीबी बढ़ रही है इस में कुछ कमी आयेगी। फ़ाउंडेशन के कार्यकर्ताओ ने कहा कि भोजन के पैकेट मिलते ही गरीबो के चेहरे पर जो मुस्कान होती है उस देख कर एक सुखद अनुभूति मिलती है इस दौरान संगठन के प्रमुख कार्यकर्ताओ के साथ युवा कार्यकर्ताओ ने भी बढ़ चढ़ कर इस कार्यक्रम में भाग लिया.

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.