हरदोई- मानवता फाउंडेशन के युवा कार्यकर्ता ने शहर के तमाम जगहो पर कैम्प लगाकर जरुरतमंद लोगो को भोजन के पैकेट बांटे और फ़ाउंडेशन के कार्यकर्ताओ ने शहर के मुख्य चौराहो, अस्पतालों, रोडवेज बस स्टाप, महिला अस्पताल व अन्य जगहो पर फाउंडेशन के कार्यकर्ताओ ने भोजन के पैकेट बांटे.
इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओ ने कहा फाउंडेशन का मुख्य उदेद्श्य यह हैं कि कोई भी सुबह भूखा तो उठे लेकिन रात को भूखा सोये न नही, हमारे संगठ्न का मुख्य उदेद्श्य है. जितनी दुआ किसी मजार या किसी मंदिर में दान करने से नही मिलती है उतनी एक गरीब के पेट में भोजन पहुंच जाने से मिलती हैं.
[ये भी पढ़ें: पिछड़ा वर्ग सम्मेलन अच्छा काम करने वालो को डिप्टी सीएम ने किया सम्मानित]
फाउंडेशन के कार्यकर्ताओ ने भोजन का वितरण करने से जहा समाज को एक नया संदेश मिल रहा है तो वही पर गरीब के पेट में एक वक्त की रोटी मिल रही हैं. अस्पतालो में भर्ती गरीब लोगो को जहा दवा करना मुश्किल हो रहा वो खाने का इंताजम कहा से करे, इस संगठन ने गरीब मरीजो को भोजन के पैकेट देकर उनकी ये समस्या दूर कर दी.
[ये भी पढ़ें: डीएम ने किया हरदोई जिला अस्पताल का औचक निरक्षण]
संगठन के लोगो ने कहा, अगर समाज के और लोग भी इस तरह से आगे आये तो देश में जो दिन प्रतिदिन गरीबी बढ़ रही है इस में कुछ कमी आयेगी। फ़ाउंडेशन के कार्यकर्ताओ ने कहा कि भोजन के पैकेट मिलते ही गरीबो के चेहरे पर जो मुस्कान होती है उस देख कर एक सुखद अनुभूति मिलती है इस दौरान संगठन के प्रमुख कार्यकर्ताओ के साथ युवा कार्यकर्ताओ ने भी बढ़ चढ़ कर इस कार्यक्रम में भाग लिया.
[स्रोत- लवकुश सिंह]