हरदोई के संडीला के गाँव महरोनीय पहुँची डाक्टरों की टीम

हरदोई- संडीला क़स्बा के गाँव महरोनीय में फ़ैल रहे बुखार की जानकारी पर गाँव पहुँची डाक्टरों की टीम ने गाँव में बुखार से पीड़ित लोगो के खून की जाँच की और साथ में दवाई भी बाँटी | गाँव में फैले वायरल फीवर की शिकायत पर गाँव पहुची टीम ने बुखार से पीड़ित लोगो की स्लाइड बनाकर दवाई भी वितरित की और लोगो को बुखार से बचाव के भी नियम बताये.Doctor team Hardoi

साथ ही डॉक्टर ने कहा कि अपने आस पास गन्दगी को न फैलने दो और बरसात के पानी को एक जगह जमा न होने दो पानी जमा होने से मच्छर पैदा हो जाने से और उनके शरीर पर काट लेने से बुखार के अलावा भी कई तरह की बीमारी हो जाती है.सलाह दी कि इस मौसम में पानी को उबाल कर पीना चाहिए.

डाक्टर शरद वैश्य ने बताया कि बुखार मौसमी लगता है और उन्होंने बताया के गाँव में 76 मरीजो का इलाज किया और उनके रक्त की जाँच कर स्लाइड बना ली है जाँच रिपोर्ट आने पर सही स्थिति स्पष्ट होगी. इस दौरान मरीज को बहुत ही ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिये और बचाव की बहुत ज्यादा जरुरत होती है.

[ये भी पढ़ें : हरदोई जिला कारागार में गंदगी देख, निरक्षण करने पहुंचे अधिकारियो का पारा चढ़ा]

ग्राम प्रधान ने बुखार की शिकायत सीएचसी अधीक्षक से की थी उनकी शिकायत पर चेती स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गाँव पहुच कर मरीजो का इलाज किया और दवाई बांटी और बचाव का सुझाव दिया और गाँव में ग्राम प्रधान के इस कदम से पुरे गाँव के लोगो ने प्रशन्नता बक्त करते हुए कहा कि प्रधान के इस कदम से गाँव के लोगो का अच्छे से इलाज और बेहतर सुविधा से होगा |

[स्रोत – लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.