आगरा में अगले महीने के मध्य में होने जा रहे जनकपुरी आयाेजन की तैयारियां शुरू हो गयी हैं आयोजन के लिए आवास विकास में हाेने वाले विकास कार्यों की गुणवत्ता की जांच के लिए तीन सदस्य कमेटी गठित करने को कहा है. यह कमेटी नियमित जांच कर उन्हें रिपेर्ट उपलब्ध कराएगी
जनहित संघर्ष समिति ने किया कमिश्नरी पर प्रदर्शन
आगरा जनकपुरी के विकास कार्यें को लेकर चल रही राड थम नहीं रही है. एक ओर आयाेजन समिति कम बजट काे लेकर परेशान है तो दूसरी ओर क्षेत्र की अन्य संस्थाओ ने जनकपुरी कमेटी द्वारा दी गई विकास कार्यों की लिस्ट को ही खारिज कर दिया है. इसके चलते जनहित संघर्ष समिति ने कमिश्नरी में प्रदर्शन किया.
अध्यछ मोहन सिहं जादूगर और महामंत्री विष्णु शर्मा ने बताया कि जनकपुरी कमेटी ने जो विकास कार्यों की लिस्ट दी है और जिनके टेन्डर कर दिये गये है, वहां विकास कार्यो की कोई जरुरत ही नहीं है. तमाम ऐसी जगह हैं जहां लेाग नरकीय जीवन जी रहे है.
समिति की मांग हैं कि वहां पहले विडियोग्राफी कराई जाए उसके बाद कमिश्नर स्वम निर्णय लें वहां विकास कराए जाएं. प्रदर्शन में अश्वनी ग्रोवर, किशन उपाध्याय, कैलास बघेल, संदीप मुखिया, उमाशंकर गोश्वामी आदि मौजूद रहे
[स्रोत : बब्लू चौहान]