05 दिसंबर 2016 को हुई तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत और उनके शरीर पर इंजेक्शन के निशान काफी सारे सवाल खड़े कर गए. जिनकी जांच के लाखो प्रयासों के बाद आज तमिलनाडु सरकार ने जयललिता की मौत की जाँच के लिए एक आयोग गठित करने की घोषणा की.
अन्नाद्रमुक पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की मौत की जाँच के साथ साथ जयललिता के निवास ‘पोइस गार्डन’ को सरकारी स्मारक बनाने का भी ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा कि जयललिता की रहस्यमय मौत की जांच के लिए एक आयोग गठित किया जाएगा.
तमिलनाडु के सीएम ने पूर्व सीएम #jayalalithaa की मौत के मामले में सेवानिवृत न्यायाधीश की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए pic.twitter.com/uClvCOvzyl
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) August 17, 2017
आम जनता ही नहीं पार्टी के एक गट ने भी उनकी मौत को लेकर सवाल खड़े किये थी. पार्टी के गठ के लिए बहुत ख़ुशी की बात है कि जयललिता की मौत की जाँच की आदेश सर्कार ने दे दिए हैं और जल्द ही जाँच भी शुरू हो जाएगी. जांच कि आदेश की ख़ुशी ट्विटर पर भी जमकर बिखरी, सभी ने इस जाँच कि आदेश पर ख़ुशी व्यक्त की.