फिर भी

जयललिता के निवास स्थान को बनाया सरकारी स्मारक साथ ही दिए रहस्यमयी मौत की जांच के आदेश

05 दिसंबर 2016 को हुई तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत और उनके शरीर पर इंजेक्शन के निशान काफी सारे सवाल खड़े कर गए. जिनकी जांच के लाखो प्रयासों के बाद आज तमिलनाडु सरकार ने जयललिता की मौत की जाँच के लिए एक आयोग गठित करने की घोषणा की.
Jaylalitha

अन्नाद्रमुक पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की मौत की जाँच के साथ साथ जयललिता के निवास ‘पोइस गार्डन’ को सरकारी स्मारक बनाने का भी ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा कि जयललिता की रहस्यमय मौत की जांच के लिए एक आयोग गठित किया जाएगा.

आम जनता ही नहीं पार्टी के एक गट ने भी उनकी मौत को लेकर सवाल खड़े किये थी. पार्टी के गठ के लिए बहुत ख़ुशी की बात है कि जयललिता की मौत की जाँच की आदेश सर्कार ने दे दिए हैं और जल्द ही जाँच भी शुरू हो जाएगी. जांच कि आदेश की ख़ुशी ट्विटर पर भी जमकर बिखरी, सभी ने इस जाँच कि आदेश पर ख़ुशी व्यक्त की.

Exit mobile version