अहिरोरी ब्लॉक प्रमुखी के उपचुनाव में सपा-भाजपा कार्यकर्ताओ में जमकर चली कुर्सियाँ

हरदोई- अहिरोरी ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुखी के चुनाव में मतदान के समय सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी नोक-झोक देखने को मिली और दोनो पक्षो ने जम कर कुर्सिया चलाई जिसमे कई लोग घायल भी हो गये। अहिरोरी में ब्लॉक प्रमुखी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की सुगबिगाहट लगते ही सपा की पूर्व विधायक राजेश्वरी के पुत्र आकाश वर्मा ने इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद चुनाव होना निश्चित हो गया थाSP and BJP me chali kursiजिसके बाद भाजपा ने अपने पुराने कार्यकर्ता शिवरतन लाल को प्रत्याशी बनाया था तो वही पर सपा से सत्यवती को को पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मवीर सिंह पन्ने का समर्थन प्राप्त था तो वही पर शिवरतन की भी राह आसान नही थी लेकिन सत्ता पक्ष का प्रत्यासी के साथ अहिरोरी के पूर्व प्रधान शिवनाथ सिंह के पुत्र संतोष सिंह का समर्थन प्राप्त था। कुल पड़े मत 82 में से भाजपा प्रत्याशी शिवरतन लाल को 40 वोट प्राप्त हुए तो सपा की सत्यवती को केवल 13 मतो से ही संतोष करना पड़ा 29 मत अवैध पाये गये।Capture

जानकारो की माने तो अवैध मत आकाश वर्मा के खेमे के माने जा रहे है लेकिन फिलहाल क्या हकीकत है ये बाद में समझ आयेगी लेकिन शिवरतन की जीत के बाद आकाश वर्मा फूल मालाओ से लदे हुए भाजपा नेताओ को बाधाई देते नजर आये जिससे कुछ लोगो ने अटकले लगानी भी शुरु कर दी है कही भविष्य को लेकर तैयारी तो नही है क्योकि अहिरोरी ब्लॉक गोपामऊ विधानसभा में आती है. इसलिये यहाँ से भाजपा के श्याम प्रकाश विधायक है। अगर श्याम प्रकाश 2022 में राजनैतिक पाला बदलते है तो प्रार्टी प्रत्याशी के रुप में आकाश वर्मा अपना दावा कर सकते है।

फिलहाल ऐसा होगा वैसा होगा ये तो पब्लिक ही अटकले लगाती है फिलहाल आगे क्या होगा ये तो वक्त आने पर पता चलेगा क्योकि की अभी काफी समय है 2022 के आने में क्या होगी तस्वीर ये तो वक्त ही बतायेगा।पुलिस से मिली जानी कारी के अनुसार पुलिस ने उपद्रव कर रहे कई लोगो को हिरासत में लेकर शेष मतदान शांति पूर्वक रहा।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.