हरदोई- अहिरोरी ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुखी के चुनाव में मतदान के समय सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी नोक-झोक देखने को मिली और दोनो पक्षो ने जम कर कुर्सिया चलाई जिसमे कई लोग घायल भी हो गये। अहिरोरी में ब्लॉक प्रमुखी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की सुगबिगाहट लगते ही सपा की पूर्व विधायक राजेश्वरी के पुत्र आकाश वर्मा ने इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद चुनाव होना निश्चित हो गया था
जानकारो की माने तो अवैध मत आकाश वर्मा के खेमे के माने जा रहे है लेकिन फिलहाल क्या हकीकत है ये बाद में समझ आयेगी लेकिन शिवरतन की जीत के बाद आकाश वर्मा फूल मालाओ से लदे हुए भाजपा नेताओ को बाधाई देते नजर आये जिससे कुछ लोगो ने अटकले लगानी भी शुरु कर दी है कही भविष्य को लेकर तैयारी तो नही है क्योकि अहिरोरी ब्लॉक गोपामऊ विधानसभा में आती है. इसलिये यहाँ से भाजपा के श्याम प्रकाश विधायक है। अगर श्याम प्रकाश 2022 में राजनैतिक पाला बदलते है तो प्रार्टी प्रत्याशी के रुप में आकाश वर्मा अपना दावा कर सकते है।
फिलहाल ऐसा होगा वैसा होगा ये तो पब्लिक ही अटकले लगाती है फिलहाल आगे क्या होगा ये तो वक्त आने पर पता चलेगा क्योकि की अभी काफी समय है 2022 के आने में क्या होगी तस्वीर ये तो वक्त ही बतायेगा।पुलिस से मिली जानी कारी के अनुसार पुलिस ने उपद्रव कर रहे कई लोगो को हिरासत में लेकर शेष मतदान शांति पूर्वक रहा।
[स्रोत- लवकुश सिंह]