हरदोई मिश्रिख सांसद अंजू बाला ने आज अपने गोद लिये गाँव तेजीपुर विकास खण्ड मल्लावाँ में प्राथमिक विद्यालय तेजीपुर में चौपाल लगा कर सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिये गये गाँव तेजीपुर के विकास की हकीकत जानी और गाँव के विकास के लिये प्रयास करने की बात कही.उन्होने ने कहा कि ये गाँव उनके घर परिवार के समान है और उसके विकास के लिये वो हर सम्भव प्रयास करेगी सांसद उच्च प्राथमिक विद्यालय तेजीपुर में चौपाल कार्यक्रम के दौरान सांसद डॉ० अन्जू बाला ने अधिकारियों से गाँव में लगे इंडिया मार्का हैंडपम्पो, कुँओं, टंकियों से पीने वाले पानी की गुणवत्ता की जांच कराई जिससे होने वाली बीमारीयों से बचा जा सके.
सांसद ने लोगो की समस्या भी सुनी और कहा कि गाँव के विकास में जो भी आधूरा कार्य रह गया है उसको अधिकारियो से बात करके जल्द पूरा करा कर गाँव का समग्र विकास हो जायेगा उन्होने कहा कि आदर्श गाँव का मतलब होता है कि गाँव का पूर्ण विकास होकर सभी संसाधन गाँव में मौजूद हो उन्होने ने लोगो से पूछा कि गाँव के विकास से आप लोग सहमत है तो लोगो ने गाँव में आधूरे पड़े कार्यो को करने के लिये कहा और कई समस्याओ से भी सांसद को अवगत कराया.
[ये भी पढ़ें: हरदोई में नियमों की धज्जियां उड़ाते मयखाने, स्कूल और मंदिर के बीच शराब का ठेका]
सांसद ने सभी समस्या का निस्तारण का भरोसा दिया इस दौरान विकास खण्ड के सभी अधिकारियो के साथ गाँव के लोग मौजूद रहे सांसद ने अधिकारियोको निर्देश दिया की जनता के जो भी कार्य हो उनको शीघ्र किया जाये और किसी भी कार्य के लिये जनता को परेशान न किया जाये अगर जनता ने शिकायत की तो वो ठीक बात नही होगी जनता का कार्य सर्वोपरी है.
[स्रोत- लवकुश सिंह]