जमनालाल कनीराम बजाज ट्रस्ट के तत्वावधान मे तीन दिवसीय प्राकृतिक खाद्यान्न मेला का उद्घाटन किया गया

29 दिसम्बर को जमनालाल कनीराम बजाज ट्रस्ट के तत्वावधान में एस.के. स्कूल सीकर ग्राउंड में तीन दिवसीय प्राकृतिक खाद्यान्न मेला का उद्घाटन किया गया ।

Jamnalal Kaniram Bajaj Trust

आयोजित कार्यक्रम बजाज ट्रस्ट के ट्रस्टी अपूर्व बजाज, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक – जेपी चंदेल, उद्यान एवं कृषि सहायक निदेशक – भागीरथ सबल, जिला युवा समन्वयक – तरुण जोशी, मोरारका फाउंडेशन से – राजीव तिवाड़ी, कट्स इंटरनेशनल से – गिरधारी लाल वर्मा, बजाज ट्रस्ट के कार्यक्रम प्रबंधक – योगेश जैन सहित राजस्थान के अनेक क्षेत्रों के प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे ।

स्टालों पर किसानों द्वारा प्राकृतिक रूप से पैदा किये गये खाद्यान्न एवं सब्जी के नमूनो का अवलोकन किया गया । जिसमें वास्तविक स्वाद एवं गुण विद्यमान है । उद्यान एवं कृषि सहायक निदेशक – भागीरथ सबल ने कहा की हमें स्वस्थ जीवन के लिए खेती में रासायनिक खादों के उपयोग को बंद करना चाहिए तथा प्राकृतिक जैविक खाद का उपयोग करना चाहिए व आधुनिक तरीके की खेती को अपनाना होगा ।

Jamnalal Kaniram Bajaj Trust

जिसमे विवेकानन्द नव युवक मण्डल हर्ष ने भी भाग लिया । राष्टीय युवा स्वयंसेवक – मुकेश कुमार सैनी ने बताया की सिचाई के आधुनिक स्त्रोतो का प्रयोग करना चाहिए जैसे – बुन्द-बुन्द सिंचाई, फव्वारा इत्यादि । कार्यक्रम प्रबंधक – योगेश जैन ने बताया की फसल की समय पर देख रेख करनी होगी तथा निराई-गुडाई, जैविक खाद, सिचाई, रखवाली, कटाई निम्न बातो का ध्यान रखना होगा ।

[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.