29 दिसम्बर को जमनालाल कनीराम बजाज ट्रस्ट के तत्वावधान में एस.के. स्कूल सीकर ग्राउंड में तीन दिवसीय प्राकृतिक खाद्यान्न मेला का उद्घाटन किया गया ।
आयोजित कार्यक्रम बजाज ट्रस्ट के ट्रस्टी अपूर्व बजाज, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक – जेपी चंदेल, उद्यान एवं कृषि सहायक निदेशक – भागीरथ सबल, जिला युवा समन्वयक – तरुण जोशी, मोरारका फाउंडेशन से – राजीव तिवाड़ी, कट्स इंटरनेशनल से – गिरधारी लाल वर्मा, बजाज ट्रस्ट के कार्यक्रम प्रबंधक – योगेश जैन सहित राजस्थान के अनेक क्षेत्रों के प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे ।
स्टालों पर किसानों द्वारा प्राकृतिक रूप से पैदा किये गये खाद्यान्न एवं सब्जी के नमूनो का अवलोकन किया गया । जिसमें वास्तविक स्वाद एवं गुण विद्यमान है । उद्यान एवं कृषि सहायक निदेशक – भागीरथ सबल ने कहा की हमें स्वस्थ जीवन के लिए खेती में रासायनिक खादों के उपयोग को बंद करना चाहिए तथा प्राकृतिक जैविक खाद का उपयोग करना चाहिए व आधुनिक तरीके की खेती को अपनाना होगा ।
जिसमे विवेकानन्द नव युवक मण्डल हर्ष ने भी भाग लिया । राष्टीय युवा स्वयंसेवक – मुकेश कुमार सैनी ने बताया की सिचाई के आधुनिक स्त्रोतो का प्रयोग करना चाहिए जैसे – बुन्द-बुन्द सिंचाई, फव्वारा इत्यादि । कार्यक्रम प्रबंधक – योगेश जैन ने बताया की फसल की समय पर देख रेख करनी होगी तथा निराई-गुडाई, जैविक खाद, सिचाई, रखवाली, कटाई निम्न बातो का ध्यान रखना होगा ।
[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]