जब से वनडे क्रिकेट अपने अस्तित्व में आया है, तब से ही क्रिकेट के इस प्रारूप में ढेरों रिकॉर्ड बने हैं. इस प्रारूप ने दुनिया को कई बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं. जिन्होंने क्रिकेट को दुनियाभर में लोकप्रिए बनाया है. आज हम इस प्रारूप का दिलचस्प रिकॉर्ड लेकर आए हैं, जिसमें हम आपको बताएंगे उन क्रिकेटरों के बारे में जिन्होंने वनडे इतिहास में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का कीर्तिमान किया है. यानी कि ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने सबसे कम मैचों में 10 हजार रन बनाए हैं. अब तक कुल 11 खिलाड़ियों ने वनडे इतिहास में 10 हजार रन बनाए हैं. तो आइए जानते हैं कौन हैं वो पांच खिलाड़ी जिनके नाम सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड है.
1. सचिन तेंदुलकर (266 मैचों में): क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट के कई रिकॉर्ड हैं. इसी क्रम में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन के ही नाम है. सचिन ने 266 मैचों की 259 पारियों में अपने 10 हजार रन पूरे किए थे. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस उपलब्धि को अपने नाम किया था.
2. सौरव गांगुली (272 मैचों में): सूची में दूसरे स्थान पर भी भारतीय बल्लेबाज ही हैं. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारत के लिए कई यादगार पारियां खेलीं हैं. सौरव गांगुली ने अपने 10 हजार रन 172 मैचों की 263 पारियों में पूरे किए थे. सौरव गांगुली ने श्रीलंका के खिलाफ इस उपलब्धि को अपने नाम किया था. आपको बता दें कि सौरव गांगुली का वनडे में सर्वोच्च (183) भी श्रीलंका के खिलाफ ही है.
3. रिकी पोंटिंग (272 मैचों में): तीसरे स्थान पर हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रिकी पोंटिंग. पोंटिंग ने भी गांगुली के बराबर ही 272 मैचों में अपने 10 हजार रन पूरे किए. लेकिन पारी के आधार पर वह तीसरे स्थान पर आते हैं. पोंटिंग ने 272 मैचों की 266 पारियों में अपने करियर के 10 हजार रन बनाए थे. पोंटिंग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह कीर्तिमान बनाया था.
4. जैक्स कैलिस (286 मैचों में): दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन ऑलराउंडर और दुनियाभर में अपने बल्ले और गेंद से कहर ढाने वाले कैलिस इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. कैलिन ने अपने करियर के 10 हजार रन पूरे करने के लिए 286 मैचों की 272 पारियों का सहारा लिया. कैलिस ने यह खास उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी की थी.
5. ब्रायन लारा (287 मैचों में): दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज और अपने दौर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार ब्रायन लारा ने इस उपलब्धि को पाने के लिए 287 मैचों की 278 पारियों का सहारा लिया. लारा ने अपने 10 हजार रन पाकिस्तान के खिलाफ कराची में पूरे किए थे. अक्सर क्रिकेट जगत में लारा, पोंटिंग की तुलना सचिन से की जाती थी.