अक्षय कुमार और भूमि पेड़नेकर की फिल्म ‘टॉयलेटः एक प्रेम कथा’ का पोस्टर हुआ रिलीज़, अपनी दुल्हन के साथ चाहते है ‘स्वच्छ आज़ादी’

Poster of Akshay Kumar and Land Pardaner's film 'Toilet: Ek Prem Katha' is released, with the wish of his bride 'Clean Freedom'

अक्षय कुमार और भूमि पेड़नेकर की अपकमिंग फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ का नया पोस्टर सामने आ चुका है. अक्षय ने खुद सोशल मीडिया साइट्स पर पोस्टर को रिलीज़ किया है. अभी हालही में आई खबर के मुताबिक शाहरुख खान और अक्षय कुमार दोनों की फ़िल्में इस साल 11 अगस्त 2017 को रिलीज़ होंगी. इस फिल्म में भूमि पेड़नेकर मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. वैसे आपको बता दें कि यह फिल्म खुले में शौच की समस्या के बारे में जो भारत में रहने वाले नागरिकों को जागरूक करेगी. फिल्म के शीर्षक की बात करें तो टाइटल से साफ़ हैं कि यह एक व्यंग्यात्मक फिल्म होगी. फिल्म के नाम से ही साफ़ समझ आता है की यह शौचालय में शौच करने और साथ ही स्वच्छता के लिए प्रेरित किये जाने के इर्द गिर्द बुनी है. यह फिल्म प्रधानमंत्री मोदी जी कि योजना स्वच्छ अभियान पर आधारित है. इन दिनों भारत सरकार स्वस्छता को लेकर बड़ा कदम उठा रही है. इस फिल्म टॉयलेटः एक प्रेम कथा के निर्देशक नीरज पांडे है. इससे पहले भी अक्षय उनके साथ कई फिल्मों में काम कर चुके है.

अक्षय ने इस फिल्म के पोस्टर को शेयर करते कहा है “तैयार हो जाइये स्वच्छ आज़ादी के लिए l‬ ‪टॉयलेट – एक प्रेम कथा, एक अनोखी प्रेम कहानी आ रही है” पहले यह फिल्म 2 जून को रिलीज़ की जाने वाली थी. लेकिन अक्षय की शूटिंग के कारण फिल्म की रिलीज़ डेट को बदलकर 11 अगस्त कर दी है. इस साल शाहरुख की फिल्म रहनुमा के साथ अक्षय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली है. वैसे अक्षय की पिछले साल तीनो फिल्मों ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री की थी. इससे आप खुद अंदाज़ा लगा सकतें की अक्षय की किस्मत के सितारे चमक रहें है. अभी हालही में आई उनकी फिल्म ‘जॉली एल एल बी 2’ ने भी 100 करोड़ के आकड़ो को पार कर फिल्म को सुपरहिट साबित कर दिया है.

इस समय अक्षय अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के होम प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘पैडमैन’ की शूटिंग में काफी व्यस्त है. इस फिल्म से जुडी कुछ तस्वीरे हमारे सामने भी आई थी. जिसमे अक्षय साइकिल चलते हुए नजर आ रहे थे. इस फिल्म अक्षय के साथ राधिका आप्टे और सोनम कपूर नज़र आने वाली है. देखना यह है अक्षय के फैन्स उनकी इस फिल्म से कितनी सीख लेते है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.