भाजपा की सरकार के सत्ता के पांचवे वर्ष में जन कल्याण की योजनाओं के लोकार्पण का तो आजकल अम्बार लगते जा रहा है। जन प्रतिनिधि भी बढ़-चढ़ कर हर किसी योजना के लोकार्पण समारोह के हिस्सा बनने का मौका नहीं गवा रहे क्योंकि अपनी पैठ बनाने के लिए जनता को दिखाया जा रहा है कि हमारे द्वारा किया गया काम ही असल विकास है।पिछले दो-तीन साल से ही लगभग योजनाओं का काम पूर्ण था लेकिन यह जनप्रतिनिधियों के चरणकमलों के इंतजार में थी। जिले में रोज गांव-गांव, शहर-शहर पहुंच कर विकास की सुध ले रहे हैं आजकल जनप्रतिनिधि। जनकल्याण की योजनाओं का बहुत सक्रिय तौर पर लोकार्पण किया जा रहा है। ऐसा परतीत होने लगता है कि सारा विकास सिर्फ कुछ महीनों में ही हुआ, बाकी सरकार की नीयति से सब सम्भव है यह हर कोई समझ सकता है कि भाई चुनाव आ रहे हैं।हर लोकार्पण स्थल पर भीड़ भी उमड़ती है क्योंकि कारोबार तो पहले ही चौपट ह तो सोचते हैं की योजनाओं को चालू होता देखने और अपने जनप्रतिनिधिओं के दर्शन करते हैं।
अंतिम वर्ष में जनप्रनिधिओ द्वारा योजनाओं के कार्यों का हो रहा शिलान्यास। जिसके तहत आज गांव रतनेवाला और ग्राम पंचायत कूपली में भी माननीय वर्तमान सांसद,पूर्व मंत्री श्री निहाल चंद मेघवाल जिला प्रमुख श्री मती प्रियंका श्योराण , प स ,प्रधान श्रीमती शबनम कौर व बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री हरीसिंह कामरा द्वारा उक्त ग्राम पंचायत सरपंचों की मौजूदगी में विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास कार्य हुआ।जिसका लोगों में उतसाह देखते ही बनता था।
[स्रोत- संतनाम मांगट]