नोटबंदी को करीब 14 महीना बीत चुका है और 14 महीने बाद भी जगह-जगह छापेमारी में पुरानी करेंसी बरामद हो रही है बीती रात उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के एक इलाके से 100 करोड़ रुपयों के पुराने नोट बरामद किए गए. पुलिस ने बीती रात्रि एक सूचना के आधार पर एक नामी व्यक्ति के घर पर छापा मारा जिसमें पुलिस को 100 करोड़ की पुरानी करेंसी बरामद हुई.मंगलवार की रात कानपुर के स्वरूप इलाके स्थित है एक घर में पुलिस ने एक कथित सूचना के आधार पर छापा मारा छापे के दौरान पुलिस को अलग-अलग कमरे में पुराने नोटों के 3 बिस्तर मिले जिन्हें देख पुलिस दंग रह गई. मीडिया रिपोर्टर के अनुसार नोटों की गिनती जारी है मगर अनुमान लगाया जा रहा है कि पूरी रकम 100 करोड़ तक हो सकती है.
Received information of presence of demonetised currency worth crores at a person's residential premises in Kanpur, raid was conducted, RBI and I-T dept officials informed, final amount not ascertained as search & counting underway, questioning on: AK Meena, SSP, #Kanpur pic.twitter.com/Tqup83cXhj
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 17, 2018
कानपुर के एसएसपी एके मीना ने बताया कि मामले कि जांच सख्ती से कि जा रही हैं और इस मामले से किसी सरकारी अधिकारी के शामिल होने कि दिशा में जांच कि जा रही हैं. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह छापेमारी कानपुर के सीसामऊ इलाके में की गई और स्वरूप नगर पाकेट के एक होटल से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया हालाँकि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का नाम बताने से इनकार किया है.
Demonetized currency worth crores seized from a residential premises in Kanpur, counting underway, questioning on. pic.twitter.com/DejcQ7hEJb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 17, 2018