फिर भी

कानपुर से 100 करोड़ के 1000 और 500 के नोट बरामद, 7 लोग गिरफ्तार

नोटबंदी को करीब 14 महीना बीत चुका है और 14 महीने बाद भी जगह-जगह छापेमारी में पुरानी करेंसी बरामद हो रही है बीती रात उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के एक इलाके से 100 करोड़ रुपयों के पुराने नोट बरामद किए गए. पुलिस ने बीती रात्रि एक सूचना के आधार पर एक नामी व्यक्ति के घर पर छापा मारा जिसमें पुलिस को 100 करोड़ की पुरानी करेंसी बरामद हुई.notebandiमंगलवार की रात कानपुर के स्वरूप इलाके स्थित है एक घर में पुलिस ने एक कथित सूचना के आधार पर छापा मारा छापे के दौरान पुलिस को अलग-अलग कमरे में पुराने नोटों के 3 बिस्तर मिले जिन्हें देख पुलिस दंग रह गई. मीडिया रिपोर्टर के अनुसार नोटों की गिनती जारी है मगर अनुमान लगाया जा रहा है कि पूरी रकम 100 करोड़ तक हो सकती है.

कानपुर के एसएसपी एके मीना ने बताया कि मामले कि जांच सख्ती से कि जा रही हैं और इस मामले से किसी सरकारी अधिकारी के शामिल होने कि दिशा में जांच कि जा रही हैं. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह छापेमारी कानपुर के सीसामऊ इलाके में की गई और स्वरूप नगर पाकेट के एक होटल से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया हालाँकि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का नाम बताने से इनकार किया है.

Exit mobile version