10 साल पहले 14 सितम्बर, भारत ने पाकिस्तान को T20 वर्ल्ड कप के बॉल आउट में 3-0 से हराया था

अगर आपकी याददाश्त कमजोर नहीं है आपको याद ही होगा, आज से 10 साल पहले साउथ अफ्रीका की धरती पर पहले टी-20 वर्ल्ड कप का शुभारंभ किया गया था. जिसमें ग्रुप B के पहले मैच में भारत का सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ हुआ था. टी-20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में भारतीय टीम को बच्चा समझा जा रहा था पूरी दुनिया के क्रिकेट एक्सपर्ट की प्रतिक्रियाएं आ रही थी कि भारत T20 के लिहाज से अभी बच्चा है किंतु भारत ने पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा कर दिखाया कि सभी की बोलती बंद हो गई.

T20

पाकिस्तान को बॉल आउट के अनुसार 3-0 से हराया

अगर ICC के टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का रिकॉर्ड उठाकर देखा जाए तो 90 प्रतिशत मैच भारत ने पाकिस्तान से जीते हैं किंतु T20 वर्ल्ड कप मैं पहली बार भारत पाकिस्तान के साथ खेल रहा था तो थोड़ा असमंजस था सभी को, कि कौन इस मैच को जीतेगा किंतु भारतीय टीम ने जिस तरह से खेल दिखाया उसने सबको चौंका दिया.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 बनाए जवाब में पाकिस्तान को जीत के लिए 142 इन बनाने थे किंतु भारत ने अच्छी गेंदबाज़ी और बेहतरीन फील्डिंग का नजारा पेश करते हुए पाकिस्तान को 20 ओवर में 141 रन पर रोक दिया. इस तरह से मैच बराबरी पर छूट गया उसके बाद बॉल आउट नियम फॉलो किया गया जिसके तहत भारत ने पाकिस्तान को 3-0 से हराया.

पाकिस्तान को लास्ट गेंद पर 1 रन बनाना था

पाकिस्तान को मैच की आखिरी गेंद पर 1 रन बनाना था सामने से श्रीसंत गेंदबाजी कर रहे थे और पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक बल्लेबाजी कर रहे थे, श्रीसंत ने जैसे ही गेंद फेकी मिस्बाह उल हक शॉट खेलने से चूक गए और गेंद सीधी युवराज के हाथों में चली गई युवराज ने तेजी से दौड़ कर गिल्लियां बिखेर दी. पाकिस्तान का खिलाड़ी आउट हो गया और इस तरह से मैच बराबरी पर छूट गया.

अब शुरू हुआ बॉल आउट का घमासान

पहली गेंद: भारत की ओर से पहली गेंद फेंकने आए सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग उन्होंने अपनी गेंद स्टंप्स पर मार दी किंतु पाकिस्तान की ओर से यासिर अराफात गेंद को स्टंप्स पर मारने में नाकाम रहे और भारत 1-0 से आगे हो गया.

दूसरी गेंद: भारत के स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह ने दूसरी गेंद को भी स्टंप्स पर मार दिया किंतु पाकिस्तान की ओर से दूसरी गेंद फेंकने आये उमर गुल इस टाइम पर ना मार सके और भारत 2-0 से आगे हो गया.

तीसरी गेंद: जिन्होंने अपने जीवन में कभी गेंदबाज़ी नहीं की थी धोनी ने रॉबिन उथप्पा को गेंद थमा दी जैसे ही रोबिन उथप्पा ने गेंद फेंकी तो गेंद सीधा जाकर स्टंप पर जा टकराई, उसके बाद तीसरी गेंद फेंकने आए पाकिस्तान के बूम-बूम शाहिद अफरीदी सबको लग रहा था कि जैसे गेंद को सीमा रेखा के बाहर छक्के के लिए भेजते हैं ठीक उसी प्रकार अपनी गेंद से स्टंप्स को भी उड़ा डालेंगे. किंतु इस बार अफरीदी कुछ ना कर पाए गेंद सीधी विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई.

इस प्रकार भारत ने पहले T20 वर्ल्ड कप में अपने पहले ही मैच में चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को बॉल आउट के अनुसार 3-0 से हराकर सबकी बोलती बंद कर दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.