सरकारी हैण्डपम्प खराब, कैसे बुझाये प्यास

हरदोई- बेहंदर ब्लाक के फत्तेपुर पथरौली ग्राम पंचायत के मजरा मन्ना खेड़ा में लगा सरकारी जल निगम के हैण्डपम्प खराब होने से ग्रामीण बूंद – बूंद पानी को तरस रहे है. किसी तरह खुद के संसाधनो से ग्रामीण काम चला रहे है ग्रामीणो ने बताया की कई बार हैण्डपम्प की मरम्मत की गई है लेकिन एक दो दिन चलने के बाद हैण्डपम्प खराब हो जाता है. Kharab Handpump in behandra blockग्रामीणो ने बताया कि हैण्डपम्प रिबोर होने वाला है क्योकि हैण्ड्पम्प के लगभग सारे पाइपो में जंग लग गई है और कुछ पाईप जर के कारण फूट भी चुके है मरम्मत करने वाले मिस्त्री आते है और उन पर कही रबर टुयुब बांध कर सही कर देते है और वो एक दिन भी सही से नही चल पाता है और पुन: पानी देना बंद कर देता है और अब तो कोई मरम्मत की आस ही नही बची है इस लिये हम लोग अपने संसाधनो से व्यावस्था कर रहे है और घरेलू हैण्डपम्प मशीन बांध कर किसी प्रकार से काम चला रहे है.

[ये भी पढ़ें: बेहन्दर की जनता सभा में नही आये विधायक, फरियादी लौटे मायूस]

ग्रामीणो ने उस मशीन को खोल कर उस पर घरेलू मशीन और लोहे के जंग लगे और फूटे पाइप निकाल कर उसमें प्लास्टिक के पाइप डाल कर किसी तरह से प्यास के साथ नहाने, जानवारो को पानी पिलाने आदि का काम चला रहे है इस ओर कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति नही देख रहा है ये समस्या करीब तीन महीने से ज्यादा हो गई है तब से ग्रामीण पानी के लिये तरस रहे है। ग्रामीण को कहना है की जब कोई आस ही नही बची है तो अपने ही संसाधन से प्यास बुझायेगे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.