हरदोई- बेहंदर ब्लाक के फत्तेपुर पथरौली ग्राम पंचायत के मजरा मन्ना खेड़ा में लगा सरकारी जल निगम के हैण्डपम्प खराब होने से ग्रामीण बूंद – बूंद पानी को तरस रहे है. किसी तरह खुद के संसाधनो से ग्रामीण काम चला रहे है ग्रामीणो ने बताया की कई बार हैण्डपम्प की मरम्मत की गई है लेकिन एक दो दिन चलने के बाद हैण्डपम्प खराब हो जाता है.
[ये भी पढ़ें: बेहन्दर की जनता सभा में नही आये विधायक, फरियादी लौटे मायूस]
ग्रामीणो ने उस मशीन को खोल कर उस पर घरेलू मशीन और लोहे के जंग लगे और फूटे पाइप निकाल कर उसमें प्लास्टिक के पाइप डाल कर किसी तरह से प्यास के साथ नहाने, जानवारो को पानी पिलाने आदि का काम चला रहे है इस ओर कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति नही देख रहा है ये समस्या करीब तीन महीने से ज्यादा हो गई है तब से ग्रामीण पानी के लिये तरस रहे है। ग्रामीण को कहना है की जब कोई आस ही नही बची है तो अपने ही संसाधन से प्यास बुझायेगे