फिर भी

बेहन्दर की जनता सभा में नही आये विधायक, फरियादी लौटे मायूस

हरदोई- बेहन्दर भाजपा कार्यालय पर जनता सभा प्रति माह की पाँच तारीख को निर्धारित है लेकिन इस बार विधायक के न आने से क्षेत्र से तमाम शिकायते लेकर आये फरियादियो को बैरंग और मायूस होकर लौटना पड़ा. इस सम्बंध में जब वहा पर मौजूद फरियादियो से पूछा गया तो उन लोगो ने बताया कि अभी कुछ मालूम नही है लेकिन इस सम्बंध में जब मण्डल अध्यक्ष सुरेश पाल वर्मा से बात की तो उन्होने बताया कि किसी जरुरी काम के कारण विधायक नहीं आएंगे।jandarbar in behandar blockबालामऊ विधायक रामपाल वर्मा है और वे प्रति माह की पाँच तारीख को बेहंदर ब्लाक में जनता दरबार आयोजितकरते हैं. जिसमे क्षेत्रीय विधायक आम जनता की शिकायते सुनते व उनका निस्तारण भी किया करते हैं लेकिन इस बार विधायक के न आने से फरियादियों को मायूस होकर ही लौटना पड़ा, जिससे फरियादियो में काफी रोष देखने को मिला.

ऐसा एक बार पहले भी हो चुका है कि जब विधायक फरियादियो की समस्या नही सुनने आये. फरियादियो का कहना है कि अभी तो शुरुआत है, जब शुरुआत में आने का समय नही है तो आगे क्या होगा और आम जनता ने बताया कि शिकायतो के लिये अफसरो से लेकर जन प्रतिनिधियो तक के दरवाजे खट्खटाओ फिर भी समस्या का समाधान नही होता है।

समस्याये कुछ इस प्रकार-

कर्ज माफी में कासिमपुर बैक आफ इण्डिया में कमीशन मांगा जाना,
कोटेदारो द्वारा जनता को राशन न देना,
आपात्रो को आवास आवंट्न,
जमीनो पर अवैध कब्जे,
प्रधान दवारा आवास आवंटन में धन वसूली करना

इत्यादि समस्याये लेकर आये फरियादियो को बैरंग लौटना पड़ा। हालाकि कार्यालय पर रोज एक मण्डल का पदाधिकारी बैठता है और समस्याओ को सुनता है उनका निस्तारण भी सम्बंधित अधिकारियो से भी कराया जाता है.

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version