ज़हीर खान एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं। वे मुख्यतः उनकी गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। दाएँ हाथ से बल्लेबाज़ी और बाएँ हाथ से मध्यम तेज़ गति की गेंदबाज़ी करते हैं। गुरुवार को ही ज़हीर और सागिरका ने अपने मुंबई के घर पर रजिस्टर मैरिज की है। शादी में सागरिका और ज़हीर के करीबी दोस्त और घरवाले ही मौजूद थे। बॉलीवुड अभिनेता अंगद बेदी ने दोनों की मुलाकात कराई थी. इनकी शादी से क्रिकेट के साथ-साथ बॉलीवूड में भी खुशी लहर देखनी को मिली।इससे पहले जहीर खान का नाम एक्ट्रेस ईशा शरवानी के साथ जुड़ा था. वे उनके साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में थे। लेकिन बाद में ब्रेकअप की खबरें आयी। सागरिका घाटगे ने शाहरुख़ खान की फिल्म ‘चक दे इंडिया’ के तहत बॉलीवुड में कदम रखा था। उसके बाद फॉक्स, मिली ना मिले हम, रश, और कई सारे मराठी फिल्मों में भी आपने अभिनय का जौहर दिखाया। सागरिका की को-स्टार रहीं विद्या मालवडे इस ख़ास अवसर पर मौजूद थीं। उसके साथ क्रिकेट के माने जानेवाले भगवान सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ साथ पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहारा, बॉलीवुड और क्रिकेट के चुनिंदा लोग भी मौजूद रहे।
क्रिकेट और बॉलीवुड के बीच का रिश्ता नया नहीं है, मोहम्मद अजरुद्दीन और संगीता बिजलानी, मन्सूर अली खान पतोडी और शर्मिला टागोर, युवराज सिंग और हेजल, हरभजन सिंग और गीता बसेरा, रीना रॉय और मोहसीन खान, नीना गुप्ता और विविहन रिचर्डसन, रवि शाश्री और अम्रुता सिंग, नगमा और सौरव गांगुली, इमरान खान और जीनत आमन, सारिका और कपिलदेव, सलीम दुराणी और परवीन बॉबी, अनुष्का और विराट कोहली, सुश्मीता और वाशिम अकरम की जोड़ी से बॉलिवूड और क्रिकेट का सम्बंध आपको नजर आयेगा।
जहीर 27 नवंबर को मुंबई के ताज महल पैलेस में रिसेप्शन देंगे जिसमें क्रिकेट जगत और बॉलीवुड से जुड़ी कई मशहूर हस्तियों के मौजूद रहने की संभावना है। मतलब 27 की शाम सितारों से जगमगाती रहेगी.