सिक्सर किंग युवराज सिंह ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने धमाके से पाकिस्तान क्रिकेट टीम को दहला दिया, युवराज सिंह से पाकिस्तान के साथ हुए मैच में जोरदार पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाई उन्होंने मात्र 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमे 8 चौके और एक शानदार छक्का शामिल था.
4 जून को इंग्लैंड में हो रही ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के ग्रुप B में भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ जिसमे भारत में पाकिस्तान को 124 रन से मात दी, युवराज सिंह इस मैच के हीरो रहे. उन्होंने ने 53 रनो का योगदान दिया जिसकी बदौलत भारत ने 319 रन बनाये जबाब में पाकिस्तान की टीम 164 रन ही बना सकी डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार भारत 124 रनो से मैच को जीतने में सफल रहा.
ये भी पढ़े : इन खिलाड़ियों ने अकेले विपक्षी टीम को हरा दिया
आपकी जानकारी के लिए बता दे की पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत की सलामी जोड़ी शिखर धवन और रोहित शर्मा ने भारत को एक सधी हुयी शुरुआत दी. जिन्होंने पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़े, धवन 68 रन बनाकर आउट हुए फिर कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया 33 ओवर में स्कोर को 170 के पार पहुंचाया उसके बाद बारिश की बजा से मैच को रोकना पड़ा.
जब मैच शुरू हुआ तो 2 ओवर काटने के बाद मैच को 48 ओवर का कर दिया गया, अब बारिश की बजह से रन बनाना थोड़ा मुश्किल हो रहा था इस बीच रोहित शर्मा 91 रन बनाकर रन आउट हुए फिर क्रिज पर युवराज सिंह आये उसके बाद रनो की रफ्तार मानो अपने आप बढ़ रही हो, युवराज ने आते ही चौके और छक्कों की बारिश कर दी और आखिरी 4 ओवर में 72 रन कूट डाले, विराट कोहली ने 81 रन बनाने अंतिम ओवर में हार्दिक पंड्या ने लगातार 3 छक्के लगाकर स्कोर 319 रन पहुंचाया.
पाकिस्तान को जीत के लिए 324 रनो का लक्ष्य मिला किन्तु एक फिर बारिश की बजह से मैच को 41 ओवर का करना पड़ा जीत के लिए 289 रनो का टारगेट मिला किन्तु पाकिस्तान की पूरी टीम 169 रन ही बना सकी और इस तरह से युवराज सिंह के धमाके के साथ पूरी टीम के प्रदर्शन से पाकिस्तान को एक बड़े अंतर से मैच हराया.