फूल और कांटे से बॉलीवुड में अपना कदम साल 1991 में कदम रखने वाले अजय देवगन आज सबसे बेहतरीन कलाकारों में गिने जाते हैं. अपने हुनर के दम पर उन्होंने एक से एक हिट फिल्मे बॉलीवुड इंडस्ट्री को दी मीडिया से दूर रहने वालें अजय ने हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ को सबसे अलग रखा है. इसलिए उनके फैन्स उनकी कई सारी बाते आज तक अनजान है.
अजय देवगन का असली नाम नाम विशाल देवगन है बहुत कम लोग इस बात को जानते होंगे. बता दें की अजय ने जब बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख रहे थे तब उनके नाम के कई कलाकार भी फिल्मों के लिए प्रयत्न कर रहें थे. इसलिए उन्होंने अपने करीबियों के सलाह लेने के बाद अपना नाम बदल कर अजय रखा.
बॉलीवुड के सिंघम बॉलीवुड के शहंशाह यानि अमिताभ बच्चन को एक बेहतरीन कलाकार मानते है. अपने एक इंटरव्यू में पूछने पर उन्होंने बताया था कि वो अमिताभ बच्चन को सबसे बेहतरीन कलाकार मानते हैं.
आपको पता है जब पहली बार काजोल ने अजय देवगन को देखा था तो काजोल को अजय बिलकुल पसंद नहीं आये थे लेकिन काजोल को उनकी आंखे बहुत पसंद आयीं थी. जब काजोल ने अजय के साथ काम करना शुरू किया तो धीरे धीरे काजोल अजय को अच्छी तरह से समझने लग गयी थी, इसी दौरान दोनों एक दुसरे के नजदीक भी आ गए थे. आज बॉलीवुड की हसीन जोड़ियों में उनका नाम गिना जाता है.
अजय देवगन असल में बॉलीवुड के कलाकार नहीं एक डायरेक्टर बनना चाहते थे. उन्होंने इसके लिए 90 के दशक के मशहूर निर्दाश्कों के यहाँ चक्कर लगाना भी शुरु कर दिया था लेकिन तभी अजय देवगन के पिता वीरु देवगन ने उन्हें फिल्म फूल और कांटे ऑफर कर दी. लेकिन अजय पिता चाहते थे की वो एक एक्टर ही बने.
खबरों के अनुसार करिश्मा कपूर के लिए अजय देवगन ने एक समय रवीना टंडन का साथ छोड़ दिया था. इससे नाराज होकर एक बार रवीना टंडन ने मीडिया में कह दिया था कि, “अगर कभी उन दोनों की शादी हो भी जाती है तो उनके बच्चे जेब्रा की तरह पैदा होंगे” रवीना के इस बयान के बाद अजय काफी गुस्सा भी हुए थे और उन्होंने उनके साथ फिर कभी काम नहीं किया.
क्या आपको पता है की अजय देवगन ही ऐसे एक्टर है जिन्होंने अपनी कमाई से सबसे पहले सिक्स सीटर पर्सनल जेट प्लेन भी ख़रीदा था. इससे पहले बॉलीवुड के किसी स्टार के पास अपना पर्सनल प्लेन नहीं था.